Mumbai , 5 अक्टूबर . Bollywood Actor अनुपम खेर और सतीश कौशिक बहुत अच्छे दोस्त थे. सतीश कौशिक के जाने के बाद भी अनुपम खेर उनसे किया वादा निभा रहे हैं. वह हर संडे को उनके परिवार के साथ भोजन करते थे.
अनुपम खेर ने इस परंपरा को अभी भी जारी रखा है. अनुपम खेर ने Sunday को सतीश कौशिक की बेटी वंशिका के साथ लंच किया. इसका एक वीडियो उन्होंने social media पर शेयर किया है. इसमें वह वंशिका के साथ टंग ट्विस्टर को दोहराने को कहते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “हम वापस आ गए हैं. परंपरा के अनुसार, मैं शशि जी और वंशिका के साथ लंच करने आया था और बहुत समझाने के बाद वंशिका इस वीडियो के लिए राजी हो गईं. पेश हैं कुछ टंग ट्विस्टर. इन्हें घर पर या अपने माता-पिता, दोस्तों या भाई-बहनों के साथ कहीं भी जरूर आजमाएं. जय हो!”
इस वीडियो में अनुपम खेर वंशिका को ‘लाला, गोप, गपंगम दास’, इस लाइन को तीन बार दोहराने की चुनौती देते हैं. वंशिका पहली बार में इसे बोल नहीं पाती हैं तो अनुपम खेर उन्हें दोबारा कोशिश करने को कहते हैं. अंत में वंशिका इस टंग ट्विस्टर को बोलने में कामयाब हो जाती हैं.
इससे पहले एक पोस्ट में सतीश कौशिक की जयंती पर अनुपम खेर ने उनको याद किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे सतीश! भगवान तुम्हें जहां भी हो, सारी खुशियां दे. मेरे लिए तुम हमेशा आसपास हो. तस्वीरों में, खाने में, बातचीत में, जब मैं अकेला होता हूं, जब मैं लोगों के साथ होता हूं. तुम्हारी यादें मेरे साथ रहती हैं.”
उन्होंने बताया था कि फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए दिए गए सतीश कौशिक के सुझावों को उन्होंने फिल्म में शामिल कर लिया था. इस फिल्म को अनुपम खेर ने ही डायरेक्ट किया था. इसमें ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की की कहानी है. इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा रहा है. पहली बार में यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
WI vs India Test Series 2025- वेस्टइंड़ीज के खिलाफ इन भारतीय बैटर ने बनाए हैं टेस्ट में सर्वाधिक रन, जानिए इनके बारे में
Jyotish Tips- गरीबों की मदद करने से खराब ग्रह भी देंगें शुभ लाभ, जानिए कैसे
उदयपुर में आज 6 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
भारत की अर्थव्यवस्था को गति देगा EFTA, 15 वर्षों में 20 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य
जयपुर: SMS हॉस्पिटल में लापरवाही ने ली मरीजों की जान! सीकर, भरतपुर और आगरा के 7 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट