Patna, 28 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Tuesday को Patna स्थित अपने Governmentी आवास पर परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की रस्में निभाईं.
इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आस-पास के घाटों और जलाशयों पर उमड़े और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया. देश के विभिन्न हिस्सों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, Rajasthan , Madhya Pradesh, दिल्ली और Maharashtra से आई तस्वीरों में सूर्योदय के समय आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. इन जगहों से आई तस्वीरों में सूर्योदय के समय महिलाएं ठंडे पानी में खड़ी हुई दिखाई दीं.
यह त्यौहार नहाय खाय से शुरू होता है, जब भक्त पवित्र स्नान करते हैं और सादा भोजन तैयार करते हैं. दूसरे दिन, खरना को, सुबह से शाम तक दिन भर का उपवास रखा जाता है और बाद में रसिया (मीठा दलिया) और रोटी के प्रसाद के साथ इसका समापन होता है. तीसरे दिन संध्या अर्घ्य होता है, जब ‘निर्जला व्रत’ (बिना पानी के उपवास) शुरू होता है, जो चौथे दिन (उषा अर्घ्य) तक चलता है.
सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक, छठ पूजा, मुख्य रूप से बिहार, Jharkhand और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है. यह नेपाल के कुछ हिस्सों और दुनिया भर में भारतीय समुदायों के बीच भी मनाई जाती है.
इससे पहले, Prime Minister Narendra Modi ने सभी श्रद्धालुओं और व्रत रखने वालों के साथ-साथ इस पावन पर्व में भाग लेने वाले प्रत्येक देशवासी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
‘एक्स’ पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए. समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मईया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे.”
–
वीकेयू/एएस
You may also like

दिल्ली में हुई 'क्लाउड सीडिंग', मंत्री सिरसा ने कहा- "ट्रायल के रिज़ल्ट जल्द किए जाएंगे जारी"

बिहार चुनाव : पिछली बार सकरा में जीत का अंतर था बेहद कम, इस बार ऐसे चुनावी समीकरण

शादीशुदा सुमित के चक्कर में अमृता के माता-पिता ने तोड़ दिए थे रिश्ते, उसी प्रेमी के साथ मिलकर रामकेश को उतारा मौत के घाट

सीएसए टी20 चैलेंज से एनरिक नॉर्टजे क्रिकेट में वापसी को तैयार

भोपाल: सरकारी आवास में नियम के विरुद्ध रहने वालों पर लगेगा जुर्माना




