मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में थाना शाहपुर Police और हथियार तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. Police ने प्रधानी चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुजफ्फरनगर से बिहार के मुंगेर तक फैले हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है.
इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तस्कर प्रधानी चुनाव के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे. मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान तसव्वर (ग्राम निरंजनपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार), अरमान और इकरार (ग्राम सुल्तानपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार) के रूप में हुई.
तसव्वर पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित है. Police ने आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्टल (.32 बोर), 1 तमंचा (12 बोर), 9 तमंचे (.315 बोर), 1 मस्कट (12 बोर) और कारतूस बरामद किए.
एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह प्रधानी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय था. इससे पहले 4 अगस्त को थाना भोपा Police ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद 8 सितंबर को थाना शाहपुर Police ने एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को पकड़ा था, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शाहपुर Police ने मीरापुर बाईपास फ्लाईओवर के पास छापेमारी की. वहां तीन संदिग्धों ने Police को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन Police ने उन्हें दबोच लिया.
तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए. यह गिरोह मुंगेर से हथियार लाकर मुजफ्फरनगर में सप्लाई कर रहा था. Police ने पहले भी शाहपुर क्षेत्र में एक तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था.
एसएसपी ने कहा कि Police इस तरह के गिरोहों पर कड़ी नजर रख रही है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली Police टीम के लिए 15,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए Police की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुस्लिम समुदाय को गुमराह किया: दानिश आजाद
Amazon में बड़ी छंटनी, AI बना कारण, HR विभाग से हटाए जाएंगे 15% कर्मचारी
नई वंदे भारत स्लीपर में अपर बर्थ तक जाने में नहीं होगी कोई परेशानी, रेलवे ने सीढ़ी के डिजाइन को बदला
Bihar Assembly Elections 2025 BJP's Second Candidates List : मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद उछले सेंसेक्स और निफ्टी