Next Story
Newszop

अहमदाबाद: बागोदरा में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में पसरा मातम

Send Push

Ahmedabad, 20 जुलाई . Ahmedabad जिले के बावला तालुका स्थित बागोदरा गांव में Saturday देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. बागोदरा बस स्टेशन के पास स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अज्ञात कारणों से जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

इस हृदयविदारक घटना में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान विपुल कांजीभाई वाघेला (32) रिक्शा चालक, सोनल विपुलभाई वाघेला (26) पत्नी, करीना उर्फ सिमरन (11) पुत्री, मयूर (8) पुत्र और प्रिंस (5) पुत्री के रूप में हुई हैं.

यह परिवार मूल रूप से धोलका के बरकोठा इलाके के देवी पूजक वास का निवासी था और वर्तमान में बागोदरा बस स्टेशन के समीप किराए के मकान में रह रहा था.

घटना की जानकारी मिलते ही बागोदरा पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही Ahmedabad ग्रामीण के एसपी, धंधुका डिवीजन के एएसपी, एलसीबी पीआई, एसओजी पीआई और एफएसएल टीम सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए और पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की तलाश में जुटी हुई है और विभिन्न पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है.

Ahmedabad ग्रामीण एसपी ने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद और संवेदनशील मामला है. हम सभी संभव पहलुओं की जांच कर रहे हैं. परिवार के आत्महत्या करने के पीछे आर्थिक, सामाजिक या अन्य कोई वजह रही हो सकती है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. जांच जारी है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, जानकारी साझा की जाएगी.”

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बागोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. घटना के बाद बागोदरा और आसपास के क्षेत्रों में शोक और स्तब्धता का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार बेहद शांत स्वभाव का था और ऐसी कोई आशंका पहले कभी नहीं जताई गई थी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है.

डीएससी

The post अहमदाबाद: बागोदरा में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में पसरा मातम appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now