Patna, 4 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि प्रदेश में महिलाओं ने तेजस्वी यादव को Chief Minister बनाने का मन बना लिया है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि जनता तेजस्वी यादव के विकास और रोजगार के वादों पर भरोसा कर रही है.
रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि तेजस्वी यादव की रैलियों और जनसभाओं में भी भारी भीड़ उमड़ रही है, मीडिया इसे नहीं दिखा रही है.
उन्होंने कहा कि आइए हकीकत देखें, मेरे साथ चलिए. मैं आपको दिखाती हूं कि तेजस्वी यादव की जनसभाओं में कितनी भीड़ पहुंच रही है. तेजस्वी यादव की चुनावी सभाओं में आने वाली भीड़ सिर्फ भीड़ नहीं है, यह प्रदेश में महागठबंधन की अगली Government बनाने के लिए एक हुंकार है. तेजस्वी यादव को Chief Minister बनाने के लिए जनता एकजुट हो चुकी है. हर मां-बहन चाहती है कि तेजस्वी Chief Minister बनें, ताकि उनके घरों में खुशहाली आए, रोजगार बढ़े और महंगाई से राहत मिले.
रोहिणी ने कहा कि तेजस्वी यादव जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं. इसका बड़ा उदाहरण है जब उन्होंने कहा था कि 10 लाख नौकरियां देंगे तो उन्होंने पूरा किया. राजद जब Government में शामिल हुई तो तेजस्वी यादव ने उपChief Minister बनते ही 5 लाख नौकरियां दीं. तेजस्वी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं.
महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं से वादा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की Government बनती है तो वे हर परिवार में एक Governmentी नौकरी देंगे. तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि 14 नवंबर को महागठबंधन की जीत होगी और 18 नवंबर को वे Chief Minister पद की शपथ लेंगे.
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी तेजस्वी ने भरोसा दिलाया है कि 18 नवंबर को शपथ लेने के बाद दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा, भले ही वे किसी भी जाति-धर्म से आते हों.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

काव्या मारन ने बदला टीम का नाम, अब सनराइजर्स लीड्स के नाम से जानी जाएगी फ्रेंचाइजी

VIRAL VIDEO: हार्दिक पंड्या ने ऐसे शानदार तरीके से धोई कार, गर्लफ्रेंड ने इनाम में दे दिया KISS, धूम मचा रहा वीडियो

High Court Jobs 2025: बेसिक सैलरी ₹1.77 लाख तक, बॉम्बे हाई कोर्ट में निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Zohran Mamdani's Victory Speech : जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को दी चुनौती, भाषण में नेहरू का किया जिक्र

CAT 2025: नई तारीख पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड




