New Delhi, 12 अक्टूबर . डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया ने Sunday को Union Minister अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हाल ही में एक ड्राइव के दौरान स्वदेशी नेविगेशन ऐप ‘मैपल्स’ का इस्तेमाल किया और इसके एडवांस फीचर्स की प्रशंसा की.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कंपनी ने कहा, “हमें वास्तव में गर्व है कि आपने ‘मैपल्स’ ऐप का इस्तेमाल किया और जंक्शन व्यू जैसी सुविधाओं की सराहना की, जो मैपमाईइंडिया मैप्स द्वारा संचालित वाहनों में पहले से इंस्टॉल आता है, जिसे India में ड्राइविंग को सुरक्षित, सुगम और स्मार्ट बनाने के लिए बनाया गया है.”
मैपमाईइंडिया ने आगे कहा कि रेलवे मंत्रालय के साथ मिलकर अपनी मैपिंग और नेविगेशन तकनीक को रेलवे एप्लीकेशन में एकीकृत करना एक सौभाग्य की बात होगी, जो India के निर्बाध और इंटेलिजेंट डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विजन को सपोर्ट करता है.
कंपनी ने कहा कि 35 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ मैपल्स ऐप, स्वदेशी इनोवेशन में भारतीयों के विश्वास और गर्व को दर्शाता है.
इससे पहले, वैष्णव ने अपनी कार में ‘मैपल्स’ ऐप का टेस्ट किया था और लोगों को विदेशी नेविगेशन टूल्स के स्वदेशी विकल्प को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था.
social media पर अपने अनुभव साझा करते हुए, Union Minister ने ऐप के एक स्पेशल फीचर जंक्शन व्यू के बारे में बताया, जो स्पष्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव के लिए ओवरब्रिज, अंडरपास और फ्लाईओवर को 3डी में प्रदर्शित करता है.
उन्होंने एक अन्य उपयोगी कार्यक्षमता का भी जिक्र किया जो यूजर्स को बहुमंजिला इमारतों के अंदर विशिष्ट दुकानों या गंतव्यों का पता लगाने में मदद करती है.
पूरी तरह से India में विकसित मैपल्स, विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है.
इसके फीचर्स में गति सीमा, दुर्घटना वाले ब्लैकस्पॉट, तीखे मोड़ और ट्रैफिक सिग्नल के लिए रीयल-टाइम अलर्ट के साथ-साथ विस्तृत 3डी जंक्शन व्यू शामिल हैं.
–
एबीएस/
You may also like
बवासीर में रामबाण हैं ये 5 घरेलू चीज़ें,` आज से ही करें सेवन
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छर` चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
साल 2014 के बाद से आरटीआई अधिनियम लगातार हुआ कमजोर: केशव महतो कमलेश
चामराजनगर गणपति विसर्जन: सुरक्षा चाक-चौबंद, 709 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से रखी जा रही नजर
'क्या कहना' की यादों में खोईं नवनीत निशान, बोलीं- कुंदन शाह संग काम करना सपना था