नोएडा, 28 अक्टूबर . दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय मादक पदार्थों के नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 Police ने एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. Police ने आरोपी के कब्जे से करीब तीन किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
Police के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मेरठ के अशोकपुरी का निवासी है और वर्तमान में नोएडा के आम्रपाली गोल्फ होम्स, सेक्टर-4 में रहता है. आरोपी की उम्र 28 साल बताई गई है.
थाना सेक्टर-58 Police ने बताया कि 27 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी. Police टीम ने सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपी शुभम कुमार को दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुई. बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी गई है.
Police पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी वैभव के साथ मिलकर यह अवैध धंधा कर रहा था. दोनों आरोपी पहाड़ी इलाकों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. इस अवैध कारोबार से होने वाले मुनाफे को वे शेयर मार्केट में निवेश कर रहे थे, ताकि जल्दी अमीर बन सकें.
आरोपी शुभम ने यह भी बताया कि वह अपने साथी वैभव के कहने पर पहली बार नोएडा में ड्रग्स की सप्लाई करने आया था. Police अब फरार साथी वैभव की तलाश में जुटी है और उसके नेटवर्क से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है. थाना सेक्टर-58 Police ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. Police यह भी पता लगाने में लगी है कि इस गैंग के अन्य सदस्य दिल्ली, नोएडा या अन्य राज्यों में सक्रिय तो नहीं हैं.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

UPSC की तर्ज पर नया भर्ती सिस्टम ला रही है एमपी सरकार, कई नौकरियों के लिए होगा एक एग्जाम

एयर इंडिया के संचालन में कोई गड़बड़ी नहीं, अहमबाद विमान हादसे की रिपोर्ट पर बोले एयर इंडिया के सीआईओ

हाइवे पर मछलियों का तालाब कैसे बन गया? बर्तन-बोरा लेकर टूट पड़े कनपुरिये, लूट के बीच लगा लंबा जाम

अयोध्या राम मंदिर: 3000 करोड़ रुपये मिला दान, 1500 करोड़ रुपये हुए खर्च, ट्रस्ट ने बता दी भविष्य की योजनाएं

सेमीफाइनल: कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का यादगार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 320 रन का लक्ष्य




