New Delhi, 2 नवंबर . भाजपा नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि वे उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दें, क्योंकि महागठबंधन विधानसभा का चुनाव हारने वाली हैं.
प्रियंका गांधी Saturday को बेगूसराय में थी. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की धरती ने आजादी के आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई. इस आंदोलन ने हमें हमारा संविधान और वोट का अधिकार दिया. आज एनडीए की Government इसी अधिकार को छीन रही है.
बिहार में एसआईआर के तहत लाखों वोट काट दिए गए. 20 साल से चल रही एनडीए Government ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी व पलायन की विभीषिका में धकेल दिया है और अब जनता का वोट चोरी करके सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है. बिहार की जागरूक जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
इस पर भाजपा नेता ने कहा कि सपने देखना अच्छी बात होती है, लेकिन बिहार में महागठबंधन का सपना पूरा नहीं होगा. महागठबंधन की हार होने वाली है.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि नीतीश कुमार की Government में कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं है. जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी, वह की जाएगी.
अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी पर मंत्री जनक चमार ने कहा कि महागठबंधन और एनडीए में यही अंतर है. एनडीए सुशासन की Government है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो. अगर उसके खिलाफ आरोप लगे तो उसे सलाखों के पीछे जाना होगा.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में Chief Minister आवास से अपराध का संचालन होता था. अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था. जंगलराज को बिहार की जनता भूली नहीं है और समझ रही है. उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता है और नीतीश कुमार के शासन में भले ही व्यक्ति कोई भी हो, उसे कानून का पालन करना होगा और आरोप लगेंगे तो जेल भी जाना होगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

मालती चाहर का 7 साल पुराना वीडियो आया सामने, कपिल के शो में देखकर लोगों ने कहा- तो इसे हर जगह भाई प्रमोट कर रहा

झारखंड: पलामू में स्टोन माइंस चालू कराने गई पुलिस टीम पर हमला, चार घायल

राजद के शासनकाल में लोग शाम के बाद घर से नहीं निकलते थे : नीतीश कुमार

दिल्ली में डेंगू से दो की मौत पर 'आप' का एमसीडी पर निशाना, कहा- आंकड़े छिपा रही सरकार

बिकने जा रही है RCB! टीम की मालिक Diageo ने किया बड़ा ऐलान, मार्च 2026 तक पूरा होगा सौदा; जानिए पूरा मामला




