भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) की सांसद सुलता देव ने दुर्गापुर में एक ओड़िया लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत शर्मनाक और दर्दनाक है.
उन्होंने कहा कि चाहे वह ओड़िया लड़की हो, Gujaratी हो या किसी और राज्य की, हर महिला देवी दुर्गा का रूप है. महिलाओं के साथ इस तरह का उत्पीड़न, छेड़छाड़ और दुष्कर्म अस्वीकार्य है.
सांसद ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि दुर्गापुर में ओड़िया लड़की सुरक्षित नहीं है, तो क्या हम यह कह सकते हैं कि लड़कियां कहीं भी सुरक्षित हैं, यहां तक कि Odisha में भी? घटना को ही देख लीजिए, जहां कथित तौर पर दस लोगों ने एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. ये कोई अलग-थलग मामले नहीं हैं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा देशभर में हो रही है.
उन्होंने कहा कि जब महिलाओं की रक्षा करने वाले ही शोषक बन जाएं, तो हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं का भी नाम ऐसे जघन्य अपराधों में आ रहा है. अब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा कहां है?
सुलता देव ने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में वास्तविक कार्रवाई नहीं हो रही. एनसीआरबी की रिपोर्ट्स दिखाती हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर उन राज्यों में जहां डबल-इंजन की Governmentें हैं.
उन्होंने कहा कि यदि अब भी अपराधियों को सजा नहीं दी गई, तो अन्य लोग भी इस तरह के अपराध करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं, बच्चे और छात्र सुरक्षित नहीं हैं. यह Government महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ा कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक इस तरह की घटनाएं जारी रहेंगी और देश की प्रतिष्ठा को कलंकित करती रहेंगी.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
दिल्ली की विकेट समझने में असफल रहा भारत, खुद कोच ने किया स्वीकार, कहा- हमें लगा था कि पिच और खराब होगी
युवक की हत्या कर पोखर में फेका शव, ग्रामीणो ने दो आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
जयमाला के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा` दूल्हा दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7` दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर अब नहीं कटेगा एक भी रुपया! IRCTC ला रहा है अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा