नासिक, 8 अक्टूबर . Maharashtra के नासिक जिले में नासिक रोड Police स्टेशन में Tuesday रात एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने थाने में जाकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया.
युवक की पहचान शिवाजी नगर, जेल रोड निवासी अरविंद मुरलीधर पाटिल के रूप में हुई है. युवक ने हत्या के बाद स्वयं थाने पहुंचकर Police के सामने अपनी वृद्ध मां की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की.
आरोपी अरविंद मुरलीधर पाटिल ने Police को बताया कि उसकी मां वृद्ध हो गई थी और बीमारी के कारण काफी कमजोर थी. उनकी लगातार देखभाल करना उसके लिए मानसिक तनाव का कारण बन गया था और वह कहीं जा नहीं पाता था. जिसके चलते उसने Tuesday की रात गुस्से में आकर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी.
आरोपी का बयान सुनते ही Police ने क्राइम और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची, जहां मौके पर मृतका का शव फर्श पर पड़ा मिला और उनके गले पर निशान भी पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि हुई.
Police ने आरोपी अरविंद पाटिल को तुरंत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police इंस्पेक्टर जितेंद्र सपकाले ने बताया कि Tuesday सुबह करीब 10:30 बजे वाल्मीकि जयंती के जुलूस में शामिल होने के बाद अपने क्राइम पीआई, नाई कोडे के साथ Police स्टेशन में था. उसी समय, एक आदमी थाने आया और उसने कबूल किया कि उसने अपनी मां का गला घोंट दिया क्योंकि वह उसका व्यवहार बर्दाश्त नहीं कर सका. उसके दावे की पुष्टि करने के लिए उसके साथ उसके घर गया, जहां घटनास्थल पर उसकी मां मृत मिली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Gold And Silver Price Before Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव ने लगाई और छलांग, खरीदने से पहले यहां देखें कीमत
ये बैंक दे रहा है एफडी पर 8.10% का ब्याज, इस अवधि में मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें डिटेल्स
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने JJM को लेकर घेरा भाजपा सरकार को, कहा- लूट और झूठ की सरकार चल रही
Zoho Mail पर ऐसे ट्रांसफर करें Gmail का डेटा, ये है सबसे आसान तरीका
3000 करोड़ रुपये के इस IPO का GMP पेश कर रहा है निराशाजनक तस्वीर, क्या निवेशकों की उम्मीद पूरी होगी