द्वारका, 11 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय Gujarat दौरे पर हैं. तीसरे दिन उन्होंने Saturday को द्वारका का दौरा किया और भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए.
Gujarat की तीन दिवसीय यात्रा के तीसरे दिन भगवान द्वारकाधीश की पावन भूमि द्वारका पहुंचने पर President द्रौपदी मुर्मू का द्वारका हेलीपैड पर हार्दिक स्वागत किया गया. हेलीपैड पर पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, कलेक्टर राजेश तन्ना और जिला Police अधीक्षक जयराजसिंह वाला ने President को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
President कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर President द्रौपदी मुर्मू की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “President द्रौपदी मुर्मू ने Gujarat में द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए और सभी की भलाई एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.”
द्वारका के जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद President जामनगर वायुसेना स्टेशन पहुंचीं और वहां कुछ देर रुकीं, जहां वायुसेना स्टेशन, जामनगर में एयर कमोडोर देवाशीष कुकरेती, कैबिनेट मंत्री मुलुभाई बेरा, महापौर विनोदभाई खिमसूर्या, जिला कलेक्टर केतन ठक्कर और Police अधीक्षक रवि मोहन सैनी ने उनका स्वागत किया.
एक दिन पहले President द्रौपदी मुर्मू ने Friday को Gujarat के प्रभास पाटन स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन और पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान सोमनाथ के चरणों में शीश नवाया और देशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना की.
इस अवसर पर उन्होंने भगवान को गंगाजल अर्पित किया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमेश्वर महापूजा संपन्न की. President के साथ उनकी पुत्री इतीश्री मुर्मू भी उपस्थित रहीं.
गौरतलब है कि President द्रौपदी मुर्मू Thursday से तीन दिन के Gujarat दौरे पर हैं. वे Thursday शाम को राजकोट पहुंचीं और Friday सुबह राजकोट से वेरावल पहुंचकर सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे जूनागढ़ के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने गिर फॉरेस्ट सफारी का आनंद लिया.
–
डीकेपी/
You may also like
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच