New Delhi, 20 अक्टूबर . योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. योग के कई आसनों में से एक प्रभावी आसन है ‘अधोमुख श्वानासन’, जिसे अंग्रेजी में ‘डाउनवर्ड फेसिंग डॉग’ के नाम से भी जाना जाता है. यह आसन शरीर को लचीलापन और स्थिरता प्रदान करता है.
विशेष रूप से ये रीढ़ की हड्डी, मांसपेशियों और पूरे शरीर के लिए बेहद लाभकारी है. आइए, इस आसन के फायदों और इसे करने की सरल विधि को विस्तार से समझें.
आयुर्वेद के अनुसार, यह आसन ‘वात दोष’ को संतुलित करता है, जो गतिशीलता और हल्केपन को बढ़ाता है. यह मुद्रा पृथ्वी से जुड़ाव और गुरुत्वाकर्षण के साथ स्थिरता प्रदान करती है. जब यह योगासन करते हैं तो सिर नीचे की ओर जाता है. ऐसा करने से मस्तिष्क में रक्त संचार बेहतर होता है और ऊर्जा का स्तर बढ़ता है.
साथ ही, यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है, पेट की समस्याओं को दूर करता है और मन को शांत रखता है. इसके नियमित अभ्यास से अनिद्रा, थकान और चिंता जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है.
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले ‘टेबल टॉप पोजीशन’ में आएं. इसमें दोनों हाथ कंधों के ठीक नीचे और घुटने कूल्हों के समानांतर होने चाहिए. अब धीरे-धीरे अपने पंजों को जमीन पर टिकाएं और घुटनों को ऊपर उठाएं. कूल्हों को आसमान की ओर ले जाकर शरीर को त्रिकोण के आकार में लाएं. इस स्थिति में स्थिर होने के बाद पैरों को धीरे-धीरे सीधा करने की कोशिश करें.
अगर शुरुआत में एड़ियां जमीन तक न पहुंचें तो चिंता न करें. घुटनों को हल्का मोड़कर कमर को सीधा रखें, ताकि रीढ़ पर दबाव न पड़े. समय के साथ लचीलापन बढ़ने पर आप पैरों को पूरी तरह सीधा कर पाएंगे. इस दौरान उंगलियां फैली हुई और कंधे कानों से दूर रखें. गहरी सांस लें और सांस छोड़ते समय शरीर को आराम दें. इसके नियमित अभ्यास से शरीर में ताकत और लचीलापन बेहतर होगा.
इस आसन को धीरे और सावधानी से करें. यदि आपको कलाई, कंधे या पीठ में दर्द है तो योग विशेषज्ञ की सलाह लें. गर्भवती महिलाएं या गंभीर चोट वाले लोग इस आसन को न करें.
–
एनएस/वीसी
You may also like
द्रौपदी मुर्मू 21 से 24 अक्टूबर तक करेंगी केरल का दौरा, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में होंगी शामिल
बार-बार पेशाब जाने से हैं परेशान? तो अपनाएँ यह उपाय` नहीं लगाएंगे टॉयलेट के चक्कर
शिवकाशी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री पहुंची 7,000 करोड़ रुपए के पार
बच्चन परिवार की दीपावली पार्टी में जब शाहरुख खान ने बचाई थी एक शख्स की जान
किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी,` रूम का नजारा देख हुई बेहोश