Patna, 22 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में 24 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने Patna में प्रेस कॉन्फ्रेंस में Monday को कहा कि बिहार की धरती पर राज्य की तो बात होगी ही, India की भी बात होगी. देश में आज सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ता अपराध, ट्रंप के सामने कभी सीजफायर, कभी सरेंडर और महिलाओं पर अत्याचार हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर 11 साल बाद भी Prime Minister मोदी विचार करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं. जनता को यह समझने की जरूरत है कि आखिर ऐसा क्यों है?
उन्होंने कहा कि केंद्र Government उस विद्यार्थी की तरह है, जो पढ़-लिखकर परीक्षा में अंक प्राप्त करने में विश्वास नहीं रखती है. वह उस विद्यार्थी की तरह है, जो कॉपी करता है, चीटिंग करता है और पेपर लीक कर परीक्षा पास करने का प्रयास करता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र Government ‘वोट चोरी’ करती है. इस कारण वह जनता के मुद्दों पर काम नहीं करती है. वे बिहार और India में बेरोजगारी कम नहीं करते इसीलिए उन्हें लगता है कि ‘वोट चोरी’ कर Government बना ही लेंगे. बिहार में अपराध और गुंडाराज Police की नाकामी के कारण बढ़ रहा है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग रहा है. नौकरी मांगने पर लाठी चलाई जाती है. कार्यसमिति की बैठक में ‘वोट चोरी’ की भी बात होगी. कांग्रेस बिहार में जनता के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठा रही है. हमने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा निकाली. यह मुद्दा बिहार के लोगों की समस्या बन गई है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कार्यसमिति की विस्तारित बैठक 24 सितंबर को होने वाली है. यह ऐतिहासिक फैसला है. यह महत्वपूर्ण निर्णय है. सदाकत आश्रम ऐतिहासिक स्थल है. यह भूमि अंग्रेजों की लड़ाई के लिए पवित्र भूमि रही है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
GST के साथ फेस्टिव ऑफर का फायदा, 2 लाख तक सस्ती हुईं इस कंपनी की कारें
सपा विधायक जाहिद के घर मिली नाबालिग लड़की को लेकर पत्नी सीमा बेग की याचिका पर फैसला सुरक्षित
₹12 लाख कमाई पर` नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख तो इंदिरा गाँधी ने 97.5% लगाया था कर, मोदी सरकार ने 'टैक्स टेरर' खत्म कर आम आदमी की बदली जिंदगी!,
जीएसटी बचत उत्सव: अमर कॉलोनी बाजार में दुकानदारों से मिले जेपी नड्डा, बोले- राहत के साथ होगा आर्थिक विकास
हाइफा विजय : भालों और तलवारों से लड़ी गई आधुनिक युद्ध की आखिरी घुड़सवार लड़ाई