तेल अवीव, 19 अक्टूबर . इजरायल और गाजा के बीच तनाव फिर बढ़ता दिख रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर युद्धविराम नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि राफा क्रॉसिंग तब तक बंद रहेगी जब तक हमास बंधकों के शव वापस नहीं कर देता.
‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ इजरायल’ नाम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट है जिसमें लिखा गया है कि गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा क्रॉसिंग अगली सूचना तक बंद रहेगी. इसका फिर से खुलना हमास द्वारा मृत बंधकों के शव सौंपे जाने पर निर्भर करेगा, क्योंकि दोनों पक्ष युद्धविराम उल्लंघन को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं.
वहीं, हमास ने Saturday देर रात एक बयान में कहा कि क्रॉसिंग बंद रखने का नेतन्याहू का फैसला “युद्धविराम समझौते का घोर उल्लंघन और मध्यस्थों और गारंटर पक्षों से की गई उनकी प्रतिबद्धताओं का खंडन है.”
Saturday शाम तक, हमास ने 28 मृत बंदियों में से 12 को वापस सौंप दिया था और कहा था कि बाकी को गाजा के खंडहरों से निकालने के लिए उसे विशेष पुनर्प्राप्ति उपकरणों की आवश्यकता होगी.
इजरायल ने Sunday को एक मृत बंधक के शव की पहचान की. हमास ने Saturday देर रात रेड क्रॉस को दो शव सौंपे, जिन्हें आतंकवादी समूह ने मृत बंधक बताया था.
Saturday देर रात, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसे “विश्वसनीय रिपोर्ट्स मिली हैं जो गाजा के लोगों के खिलाफ हमास द्वारा आसन्न युद्धविराम उल्लंघन का संकेत देती हैं.”
हमास ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें “झूठा” बताया और गाजा में हत्याओं, अपहरणों और लूटपाट के लिए जिम्मेदार “आपराधिक गिरोहों” को प्रायोजित करने के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. समूह ने कहा कि उसके Police बल जिम्मेदार लोगों की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि वो वाशिंगटन से “कब्जे वाले भ्रामक बयानों को दोहराना बंद करने” का आग्रह करते हैं.
गाजा के मीडिया कार्यालय ने इजरायल पर अक्टूबर की शुरुआत में युद्धविराम लागू होने के बाद से हमास के साथ 47 बार युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
–
केआर/
You may also like
अयोध्या में बोले संत, सीएम योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा को किया पुनर्जीवित, त्रेता युग फिर लौटा
हमास ने कहा- रफ़ाह में क्या हो रहा है, हमें इसकी जानकारी नहीं
दिवाली पर प्रमुख चौराहों पर तैनात रहेगी दमकलें
21 को एक पारी में ही खुलेंगे रेलवे आरक्षण कार्यालय
सोने से पहले पैरों में तेल से मालिश करना क्यों है जरूरी? जानिए आयुर्वेदिक कारण