वाराणसी, 26 सितंबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महिलाएं ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा रही हैं. इस टैटू पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है.
‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर कुछ दिनों पहले काशी के संतों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि India एक सनातन देश है, इस तरह के अभियान की कोई आवश्यकता नहीं है. लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के अभियान के जरिए समाज में क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?
इसके बाद अब टैटू की दुकानों पर महिलाएं ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवाने के लिए पहुंच रही हैं. दुकानों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही है. महिलाओं ने कहा कि अगर अब ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर जुलूस निकाला तो आने वाले दिनों में महिलाएं सड़क पर उतरकर ‘आई लव महादेव’ का जुलूस निकलेंगी.
दुकानदार कैलाश ने से बात करते हुए कहा, “हम हिंदू हैं, इसलिए आई लव महादेव बोल रहे हैं. लोगों को बताने के लिए मैंने दुकान पर डिस्काउंट दिया है. हमने खुद आई लव महादेव का टैटू बनाया है. काशी में सभी लोगों को प्रेम से रहना चाहिए.”
रीना ने से बात करते हुए कहा कि काशी में महादेव को लोग बांट रहे है. इसलिए हम लोग अपने हाथों पर ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा कर एक साथ रहने का संदेश दे रहे है. लोग किसी के बहकावे में नहीं आए हैं. हम सब लोग एक साथ है.
उन्होंने कहा कि अभी बहुत लोग केवल टैटू बनवाने आए है, अगर यह बंद नहीं हुआ तो आने वाले समय में ‘आई लव महादेव’ अभियान शुरू किया जाएगा. हम सभी लोग एक साथ हैं.
सोमा दास ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ‘आई लव मोहम्मद’ का टैटू बनवाकर हिंदुओं का विरोध कर रहे हैं. ‘आई लव मोहम्मद’ का विरोध करने के लिए ही हम लोग यहां आकर ‘आई लव महादेव’ का टैटू बनवा रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
Vivo X200 Pro 2025: 200MP कैमरे के साथ पेश हुआ मोबाइल फोटोग्राफी का नया राजा
सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार के रेल सुधारों की तारीफ, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था से प्रभावित
Vladimir Putin Praised Narendra Modi : व्लादिमीर पुतिन ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ, भारत को अमेरिकी टैरिफ घाटे से उबारने के लिए उठाएंगे कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की 8 प्रतिशत GDP ग्रोथ की तैयारी
Maruti WagonR Price Drop- GST 2.0 लागू होने के बाद वैगन आर हुई सस्ती, जानिए पूरी डिटेल्स