Mumbai , 2 नवंबर . Actress काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ इन दिनों मेलबर्न में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने social media अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शहर की संस्कृति, कला और खानपान के अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि मेलबर्न एक ऐसा शहर है जो यादों में बस जाता है; शहर का हर कोना कुछ नया और रचनात्मक दिखाता है.
काजल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, “मेलबर्न का हर कोना रचनात्मकता से भरा है, कलाकृतियों से सजी गलियों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों के बीच बसे शांत और खूबसूरत कैफे तक, ये एक ऐसा शहर है जो एक जीवंत कैनवास जैसा लगता है.”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे सबसे ज़्यादा इस बात ने आकर्षित किया कि कैसे यह शहर अपने अतीत को अपने वर्तमान के साथ सहजता से जोड़ता है, जहाँ शहर में पुराने विक्टोरियन युग के भवन और आधुनिक डिजाइन वाले नए भवन एक साथ खड़े हैं. इसे लोग फेकाडिज्म कहते हैं, यानी पुराने डिजाइन को बचाते हुए नए निर्माण को जोड़ना. संरक्षण और प्रगति के बीच यह संतुलन बहुत सोच-समझ कर किया गया है. यह ऐतिहासिक पुनर्विकास का एक शानदार उदाहरण है.”
मेलबर्न की कॉफी संस्कृति ने काजल को विशेष रूप से प्रभावित किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”यहां का हर कैफे कुछ खास कहानी कहता है. मेरा यहां एक कैफे पसंदीदा बन गया है. यहां की जापानी सैंडविच और आर्टिसन कॉफी ने मुझे हैरान कर दिया.”
काजल के अनुसार, मेलबर्न में रेस्टोरेंट सिर्फ खाने की जगह नहीं हैं, बल्कि यह कला, कहानी और स्वाद का एक संपूर्ण अनुभव प्रस्तुत करते हैं.
काजल अग्रवाल ने 2004 में Bollywood फिल्म ‘क्यों! हो गया ना…’ से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें साउथ सिनेमा से मिली. तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ और ‘चंदामामा’ के बाद साल 2009 में ‘मगधीरा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद तेलुगु और तमिल की कई सफल फिल्मों ने उन्हें टॉप अभिनेत्रियों में शामिल किया. Bollywood में ‘सिंघम’ और ‘स्पेशल 26’ के जरिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी. 2020 में काजल ने गौतम किचलू से शादी की और 2022 में बेटे नील के जन्म की खुशखबरी आई.
–
पीके/एएस
You may also like

झारखंड: उग्रवादी संगठन और क्रिमिनल गैंग के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले चार गिरफ्तार

बिहार फर्स्ट फेज इलेक्शन: कल शाम 5 बजे लग जाएगी धारा 126, जानिए मतदान से पहले क्या-क्या रहेगा बैन?

इनˈ दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान﹒

जंगलराज वालों को सजा दो, बिहार को बचाओ : मोदी

Navneet Rana: BJP नेता नवनीत राणा को लेकर बड़ी खबर, अचानक अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने 25 दिन का बेड रेस्ट बताया




