बीजिंग, 8 अक्टूबर . मिस्र के शर्म अल-शेख में फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और इजरायल के बीच युद्धविराम वार्ता का एक नया दौर आयोजित हुआ.
इस वार्ता के दौरान हमास ने दो प्रमुख मांगें रखीं. पहली, गाजा पट्टी पर इजरायली कब्जे का स्थायी अंत, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गारंटी होनी चाहिए. दूसरी, इजरायली बंदियों की रिहाई को इजरायली सेना की पूर्ण वापसी से जोड़ा जाए.
हमास के प्रमुख वार्ताकार खलील हया ने कहा कि हमास प्रतिनिधिमंडल मिस्र एक स्पष्ट लक्ष्य के साथ पहुंचा है, संघर्ष को तत्काल और स्थायी रूप से समाप्त करना तथा एक पारस्परिक कार्मिक विनिमय समझौते तक पहुंचना.
उन्होंने कहा कि हमास युद्ध समाप्त करने के लिए ‘सभी जिम्मेदारियां लेने को तैयार है’, लेकिन ‘इजरायल हत्याएं और नरसंहार जारी रखे हुए है’, जिससे वार्ता में प्रगति मुश्किल हो रही है.
खलील हया के अनुसार, हालिया इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के दौरान इजरायल ने गाजा पट्टी में युद्धविराम के अपने वादे का दो बार उल्लंघन किया है, जिससे हमास के लिए उस पर भरोसा करना कठिन हो गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को गाजा पट्टी पर अपना कब्जा हमेशा के लिए समाप्त करना होगा और इस दिशा में अमेरिका तथा क्षेत्रीय देशों को सच्ची गारंटी देनी चाहिए ताकि युद्धविराम स्थायी रूप से लागू हो सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
बिहार: महागठबंधन में 'मुख्यमंत्री' और 'उपमुख्यमंत्री' चेहरे को लेकर तकरार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'टीम इंडिया' नाम को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिजनों को सौंपा 1.10 करोड़ का चेक
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी` के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट` ने बताई लिमिट, क्लिक करके जाने पूरी खबर