New Delhi, 19 सितंबर . दिल्ली Police की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बड़े निवेश घोटाले का पर्दाफाश करते हुए 57 वर्षीय जुगल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है. जुगल पर आरोप है कि उसने धोलेरा, Ahmedabad में प्लॉट और 3 प्रतिशत साप्ताहिक रिटर्न का लालच देकर देशभर के निवेशकों से 2,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की.
जुगल किशोर ने इस दौरान झूठा दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi इस प्रोजेक्ट के “ब्रांड एंबेसडर” हैं, जिससे लोगों का विश्वास जीता जा सके. यह धोखाधड़ी नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से की गई.
जांच में सामने आया है कि इस मामले में देश भर में 150 से अधिक First Information Report दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश Rajasthan से हैं. इस मामले में पहले भी दो आरोपी, सुभाष बिजारणिया और ओपेन्द्र बिजारणिया को दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Police को 98 पीड़ितों की शिकायत मिली थी, जिन्होंने बताया कि कंपनी के निदेशक जुगल किशोर और विनोद कुमार ने उन्हें धोलेरा में प्लॉट देने और प्रति सप्ताह 3 प्रतिशत का भारी रिटर्न देने का आश्वासन दिया था.
जुगल निवेशकों को लुभाने के लिए जूम मीटिंग्स करते थे और Prime Minister के वीडियो दिखाकर झूठा प्रचार करते थे. वे आकर्षक उपहारों जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और रॉयल एनफील्ड बाइक का भी लालच देते थे. जनवरी 2023 से, कंपनी के पदाधिकारी फरार हो गए और उनकी वेबसाइट व मोबाइल ऐप बंद हो गई. इसी पैटर्न पर Rajasthan के सीकर और Madhya Pradesh के ग्वालियर में भी मामले दर्ज हुए हैं.
जांच में पता चला है कि पीड़ितों से वसूले गए पैसे नेक्सा एवरग्रीन डेवलपर्स धोलेरा और 9 ओक डेवलपर्स धोलेरा के बैंक खातों में जमा किए गए थे. जुगल किशोर इन फर्मों का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था और दिल्ली के शाहदरा से अपना ऑफिस चला रहा था.
Police ने बताया कि अधिकांश पीड़ित Governmentी कर्मचारी हैं. कंपनी ने धोलेरा क्षेत्र में करीब 1,200 बीघा जमीन खरीदने का दावा किया था, हालांकि जांच में 168 एकड़ जमीन की ही पुष्टि हुई है. जुगल किशोर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना घर बेच दिया था और छिप रहा था.
दिल्ली Police की आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों को आगाह किया है कि ऊंचे रिटर्न का वादा करने वाली किसी भी योजना में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करें. किसी भी कंपनी की वैधता की पुष्टि आरओसी, सेबी या आरबीआई से अवश्य करें.
–
एसएके/जीकेटी
You may also like
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता
शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने प्रशांत भूषण के वोट चोरी के आरोपों को बताया झूठा, दिए प्रमाण
यूट्यूबर सौरभ जोशी को शादी से पहले मिली जानलेवा धमकी, मांगे 5 करोड़!
15 साल बाद भी नहीं दूर हुई अस्पताल की बदहाली, बरामदे में शव रखकर हो रहा पोस्टमार्टम
भोजपुर की शान रहीं सुमित्रा देवी, बिहार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री और छह बार विधायक बनने का गौरव