नोएडा, 9 अक्टूबर . राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ ही समय पहले थार गाड़ी से टक्कर की घटनाओं से चर्चाओं में आया नोएडा अब एक और ऐसी ही वारदात से दहल उठा है. इस बार एक लैंड रोवर डिफेंडर ने बेकाबू होकर कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के गुलशन मॉल तिराहे की है. हादसे में 5 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जनहानि होने की खबर नहीं मिली है.
Police के अनुसार, डिफेंडर कार नंबर (यूपी 16 ईएन 1111) चला रहा व्यक्ति सुनीत पुत्र कर्म सिंह थाना सेक्टर-39 का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि गुलशन मॉल तिराहे पर पहुंचते ही डिफेंडर अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़ी गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारों के बंपर और दरवाजे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक मोटरसाइकिल दूर जा गिरी. मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद थाना एक्सप्रेस-वे की Police टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
Police ने कार चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया और मौके से ही वाहन को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद आसपास के cctv फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि चालक नशे में था या रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा.
Police अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जरूरी विधिक कार्यवाही की जा रही है और वाहन की स्पीड, ब्रेक सिस्टम व अन्य तकनीकी जांच के लिए उसे फॉरेंसिक टीम को भेजा जा सकता है.
गौरतलब है कि नोएडा में बीते कुछ महीनों में महंगी और तेज रफ्तार गाड़ियों से होने वाले हादसे लगातार बढ़े हैं. इससे पहले एक थार वाहन की टक्कर ने भी सुर्खियां बटोरी थीं.
–
पीकेटी/डीसीएच
You may also like
Women's World Cup 2025 : भारत को मिली पहली हार, क्या अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल?
बोर्डरूम झगड़े के बीच आज टाटा ट्रस्ट्स की अहम बैठक, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एग्जिट पर भी आ सकता है बड़ा फैसला
खाना पकाने के शौक को करियर में बदलें: भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक शेफ की भर्ती
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
Starmer Meets Modi: क्या ब्रिटेन के समर्थन से भारत को मिलेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट?