New Delhi, 9 नवंबर . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी उपचुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने Sunday को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से कुल 12 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह सूची जारी की.
सूची के अनुसार, दक्षिणपुरी वार्ड से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ईश्ना गुप्ता, विनोद नगर से गीता रावत, शालीमार बाग बी से बबिता अहलावत, अशोक विहार से सीमा विकास गोयल और चांदनी चौक से हर्ष शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं, चांदनी महल से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी, द्वारका बी से राजबाला सेहरावत, मुंडका से अनिल लाकड़ा, नारायणा से राजन अरोड़ा और दिचौन कलां से केशव चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि दिल्ली के 12 वार्डों में नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.
आपको बताते चलें, दिल्ली एमसीडी में होने वाले इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है.
शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व दिल्ली की मौजूदा Chief Minister रेखा गुप्ता ने पार्षद के नाते किया था, लेकिन Chief Minister पद पर आने के बाद यह सीट रिक्त रह गई. वहीं, द्वारका-बी वार्ड की भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली Lok Sabha क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी.
–
पीएसके
You may also like

फाइनल अहमदाबाद, एक सेमीफाइनल मुंबई में... पाकिस्तान टॉप 4 में पहुंचा तो कहां होगा मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप पर बड़ा अपडेट

इस गांवˈ में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह﹒

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, उमर अब्दुल्ला को सुनील शर्मा ने दी खुली चुनौती

जो भी सामने आया गोली मारते हुए चले गए, दो की मौत, तीन गंभीर घायल, बागपत में सिरफिरे बदमाशों का खूनी खेल

'लाफ्टर शेफ्स 3' प्रोमो: सन्नाटे में विवियन डिसेना बना रहे थे खाना, कृष्णा अभिषेक ने ले ली मौज, सबकी छूटी हंसी




