राजगढ़, 21 अक्टूबर . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में Monday सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.
शराब के नशे में धुत एक पति ने दिनदहाड़े सरे बाजार अपनी पत्नी पर हंसिया से हमला कर दिया और उसके दोनों हाथ काट दिए. यह भयावह घटना पास लगे cctv कैमरे में कैद हो गई. घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना ब्यावरा के कोली मोहल्ला इलाके में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के पास हुई. घायल महिला सविता (उम्र करीब 35 वर्ष) ने बताया कि वह सुबह काम से लौट रही थी, तभी उसके पति ने अचानक हंसिया से हमला कर दिया. सविता के दोनों हाथ बुरी तरह कट गए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी.
आसपास के लोग चीखें सुनकर दौड़े, लेकिन आरोपी पति ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की. हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल सविता को ब्यावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि सविता की हालत नाजुक है और उसे उच्च स्तरीय इलाज के लिए इंदौर रेफर किया जा सकता है.
ब्यावरा सिविल अस्पताल के एएसआई राकेश शर्मा ने बताया कि सुबह 8:50 बजे डायल 100 पर कॉल आई थी. टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सविता को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर तहसीलदार और थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. सविता के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने पति पर शराब के नशे में बार-बार मारपीट करने का आरोप लगाया. Police ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.
सविता ने Police को बताया कि उसका पति अत्यधिक शराब का सेवन करता है और नशे में अक्सर झगड़ा करता था. 10 दिन पहले भी सविता व उसके दो बच्चों को घर से निकाल दिया था. तब से वे एक मंदिर के बाहर सो रहे थे.
सविता ने कहा, “वह मुझे दोनों हाथ काटने की धमकी देता रहता था. मैंने कई बार Police में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज उसने धमकी को अंजाम दे दिया.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
Bolero पर 90000 हजार तो Scorpio N पर 40 हजार की छूट, इस महीने महिंद्रा दे रही बंपर फायदे
सरफराज खान, मोहम्मद शमी और ईशान किशन को BCCI ने किया इग्नोर, रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचाकर भी फायदा नहीं मिला
केंद्र में 11 वर्षों से एनडीए की सरकार, बिहार को क्या मिला: मृत्युंजय तिवारी
Bangladesh Facing Setback From IMF : बांग्लादेश को दिए कर्ज पर आईएमएफ ने लगा दी रोक, किश्त जारी करने को लेकर रखी शर्त
Maruti Baleno vs Maruti Fronx: कौन सी कार देती है ज्यादा माइलेज, किसमें है ज्यादा दम