Mumbai , 30 सितंबर . Mumbai के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चलती ट्रेन में स्टंटबाजी करते हुए महिला डिब्बे में यात्रा कर रही महिलाओं से छेड़छाड़ की. घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद बोरीवली जीआरपी Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ Police निरीक्षक दत्ता खुपेरकर ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर को शाम करीब 6:40 बजे हुई. एक महिला यात्री विरार से अंधेरी जाने के लिए दादर फास्ट लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में सवार थी. जब ट्रेन बोरीवली स्टेशन से रवाना हुई, तभी बगल के लगेज डिब्बे में खड़े एक युवक ने दरवाजे पर स्टंटबाजी शुरू की. उसने महिला डिब्बे की ओर झांकते हुए अश्लील टिप्पणियां कीं और छेड़छाड़ की. इस घटना को एक यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में social media पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की महिला नेता चित्रा वाघ ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की. इसके बाद बोरीवली जीआरपी ने विशेष टीम गठित की और cctv फुटेज व फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) की मदद से आरोपी की पहचान की. आरपीएफ बोरीवली स्टेशन के सहयोग से 29 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में पता चला कि आरोपी का नाम नथू गोविंद हंसा (35 वर्ष) है, जो Gujarat के वलसाड का निवासी है. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Police ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत शिकायत दर्ज करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके. यह घटना रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है और Police की त्वरित कार्रवाई ने लोगों में विश्वास जगाया है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन