Patna, 15 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Wednesday को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उत्पन्न तनाव को दूर करने के उद्देश्य से हुई.
मुलाकात के बाद कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “गृह मंत्री से हमारी अच्छी चर्चा हुई. बिहार चुनाव को लेकर विमर्श हुआ. उम्मीद है कि आगे कोई कठिनाई नहीं होगी. बिहार में एनडीए की Government निश्चित रूप से बनेगी. सभी घटक दल पूरी तरह तैयार हैं.”
उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
दरअसल, Sunday को एनडीए ने बिहार की 243 सीटों का बंटवारा किया था. इसमें भाजपा और जेडीयू को 101-101 सीटें मिलीं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, जबकि जीतन राम मांझी की हम (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को छह-छह सीटें आवंटित की गईं.
दावा किया गया था कि सीट बंटवारे के तुरंत बाद कुशवाहा नाराज हो गए. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “मैं आप सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या आवंटित नहीं हो पाई. कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. लेकिन, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं, जो दिखती नहीं हैं.” कुशवाहा की यह पोस्ट वायरल हो गई.
विवाद का केंद्र महुआ सीट को माना जा रहा है. यहां से कुशवाहा अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को उतारना चाहते थे.
ऑबता दें कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान प्रस्तावित है. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज से कुछ घंटों पहले टीम में किया बड़ा बदलाव, स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
ऊंचे लेवल पर कंसोलिडेशन दिखा सकता है शेयर बाज़ार, निफ्टी की नई उड़ान की तैयारी, ये स्टॉक हैं फिलहाल टॉप गेनर्स
CBSE का चौथा अनुस्मारक: कक्षा 9 और 11 के छात्रों के पंजीकरण की अंतिम तिथि
कोमा में थी लड़की, जब आया होश तो उसने कर दिया ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ गए सबके होश, पढ़ें मामला
पीएम मोदी, केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं