(Udaipur Kiran) आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है—
मेष (Aries) – किसी निकट व्यक्ति का सहयोग आपके कामों में गति लाएगा. व्यर्थ विवादों से दूर रहकर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें. योजनाएं सरलता से पूरी होंगी. व्यापार में अनुकूल स्थिति रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभदायक रहेगा. शुभांक: 1, 3, 5
वृषभ (Taurus) – अपने महत्वपूर्ण कार्य सुबह-सवेरे निपटा लें. यात्रा लाभदायक रहेगी. कार्य पर नजर बनाए रखें, विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने हितैषियों पर पूरी तरह निर्भर न रहें. आर्थिक मामलों में सुधार के संकेत हैं. शुभांक: 2, 4, 6
मिथुन (Gemini) – अपने कार्यों को प्राथमिकता दें. बुरी संगति से बचें. स्वास्थ्य में गिरावट संभव है. लेन-देन में सावधानी रखें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. पारिवारिक वातावरण थोड़ा अस्थिर रहेगा. हाथ-पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है. शुभांक: 4, 7, 9
कर्क (Cancer) – दूसरों के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें. कामकाज में अड़चनें दूर होकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. सुबह के समय किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. शुभांक: 2, 4, 5
सिंह (Leo) – चिंताजनक माहौल से राहत मिलेगी. सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा शुभ और फलदायी रहेगी. मेल-मिलाप से कार्य सिद्ध होंगे. नए अवसर प्राप्त होंगे और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. सुविधाओं में कुछ बाधा संभव है. शुभांक: 4, 5, 6
कन्या (Virgo) – निष्ठा और आत्मविश्वास से किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है. मेहमानों का आगमन रहेगा. पुरानी गलती का पछतावा होगा, पर सुधार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. शुभांक: 2, 4, 7
तुला (Libra) – परिवार का सहयोग मिलेगा, जिससे कार्यों में सफलता आसान होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आय-व्यय संतुलित रहेगा. शैक्षणिक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार में प्रगति होगी. बुरी संगति से दूरी बनाएं. शुभांक: 5, 6, 9
वृश्चिक (Scorpio) – संतान पक्ष से चिंता संभव है. अपनों का साथ और सहयोग मिलेगा. शिक्षा और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के संकेत हैं. मित्रों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. व्यसनों से दूर रहें. शुभांक: 3, 6, 8
धनु (Sagittarius) – विरोधी और शत्रु सक्रिय रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी. खर्च बढ़ सकते हैं. मानसिक तनाव और थकान महसूस हो सकती है. व्यावसायिक मामलों में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. अपनी संपत्ति सुरक्षित रखें. शुभांक: 3, 5, 7
मकर (Capricorn) – मित्रों की उपेक्षा न करें. व्यापार में लाभ और उन्नति के योग हैं. नौकरी में कुछ उलझनें रहेंगी, लेकिन साथियों का सहयोग मिलेगा. यश-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मेहमानों का आगमन संभव है. शुभांक: 4, 6, 8
कुंभ (Aquarius) – महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें. खर्च बढ़ सकता है और धन की कमी महसूस होगी. विवाद या तकरार से बचें. कार्यभार बढ़ेगा, इसलिए संयम से काम लें. सलाह उपयोगी साबित होगी. शुभांक: 2, 6, 9
मीन (Pisces) – सामाजिक और धार्मिक कार्यों से प्रतिष्ठा बढ़ेगी. खुशियों के बीच कुछ रुकावटें आएंगी. व्यावसायिक प्रगति के योग हैं. स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार होगा. ज्ञान-विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी. शुभांक: 5, 6, 8
You may also like

चुनाव आयोग ने की घोषणा, 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में धमाका, पुलिस अफसर के काफिले को बनाया गया निशाना, आठ घायल

मेरठ सेंट्रल मार्केट के बाद अब 15 और दुकानों को नोटिस, व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

Tata Investment Q2 Results: टाटा की इस कंपनी पर जमकर बरसा पैसा, FY26 की दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

Shri Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य हुए पूर्ण, ध्वजदण्ड और कलश भी स्थापित




