New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran). Indian रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं. नई व्यवस्था के तहत लोअर बर्थ आवंटन, सोने के समय और टिकट बुकिंग अवधि (ARP) में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं.
रेलवे ने हाल ही में यात्रियों के लिए नया ‘RailOne’ ऐप भी लॉन्च किया है, जो एक सुपर ऐप के रूप में काम करेगा. इस ऐप से यात्री अब आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट बुक कर सकेंगे. साथ ही, यह ऐप रेलवे की सभी यात्री सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगा.
अक्सर यात्रियों की शिकायत रहती थी कि “लोअर बर्थ प्रेफरेंस” चुनने के बावजूद उन्हें मिडिल या अपर बर्थ मिलती है. अब रेलवे ने इस समस्या के समाधान के लिए नए नियम लागू किए हैं.
नई आरक्षण प्रणाली के अनुसार —
-
वरिष्ठ नागरिकों,
-
45 वर्ष से अधिक आयु की महिला यात्रियों, और
-
गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी.
हालांकि, यह सुविधा सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी.
यदि बुकिंग के समय लोअर बर्थ उपलब्ध नहीं होती और किसी पात्र यात्री को ऊपरी या मध्य बर्थ दी गई है, तो अब ट्रेन टिकट चेकर (TTE) को यह अधिकार होगा कि यात्रा के दौरान यदि कोई लोअर बर्थ खाली होती है, तो वह उसे पात्र यात्री को आवंटित कर सके.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय अब यात्रियों के पास यह नया विकल्प भी रहेगा कि वे “Book Only If Lower Berth is Available” (केवल तभी बुक करें जब लोअर बर्थ उपलब्ध हो) चुन सकें.
अगर लोअर बर्थ नहीं होगी, तो टिकट बुक नहीं किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अपनी सीट पसंद के अनुसार सुविधा मिलेगी.
रेलवे ने रिजर्व्ड कोचों में सोने और बैठने के समय को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं —
-
रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यात्रियों को अपनी निर्धारित बर्थ पर सोने की अनुमति होगी.
-
दिन के समय सभी यात्रियों को सीट शेयर कर बैठने की व्यवस्था रखनी होगी.
RAC टिकट धारकों के लिए विशेष नियम है —
दिन में साइड लोअर बर्थ पर RAC यात्री और साइड अपर बर्थ वाला यात्री दोनों बैठेंगे,
लेकिन रात 10 बजे के बाद लोअर बर्थ का अधिकार केवल लोअर बर्थ वाले यात्री को होगा.
रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि (Advance Reservation Period) को घटा दिया है.
अब यात्री अपनी यात्रा की तारीख से —
120 दिन की बजाय केवल 60 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकेंगे.
यह बदलाव टिकट बुकिंग प्रणाली को अधिक लचीला और रियल-टाइम डिमांड के अनुसार बनाने के लिए किया गया है.
इन नए नियमों के साथ Indian रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिले और टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और न्यायसंगत हो सके.
You may also like

Haryana News: पेपरलेस रजिस्ट्री करने वाला पहला राज्य बना हरियाणा, CM बोले- लोगों को अब नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

जाह्नवी के तट पर चार दिवसीय काशी गंगा महोत्सव का भव्य आगाज, राजघाट पर जुटे संगीत के रसिक

संघ के स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में सेवा कार्य किया : डा. दिनेश शर्मा

खूबसूरतीˈ ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस﹒

PMˈ Modi के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!﹒





