दरांग (असम), 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को असम के दरांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को कांग्रेस के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. Pakistan का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है. इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी. आज हमारी सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाती है, Pakistan के कोने-कोने से आतंक को उखाड़ फेंकती है, लेकिन कांग्रेस के लोग Pakistan की सेना के साथ खड़े हो जाते हैं. कांग्रेस के लोग हमारी सेना की बजाय आतंकियों को पालने वालों के एजेंडों को आगे बढ़ाते हैं. Pakistan का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है, इसलिए आपको कांग्रेस के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक का हित सबसे बड़ा है. कांग्रेस देशहित की कभी परवाह नहीं करती है. आज कांग्रेस देशविरोधियों और घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है. जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब वह घुसपैठ को बढ़ावा देती थी और आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा के लिए India में बस जाए और India का भविष्य घुसपैठिए तय करें.”
Prime Minister मोदी ने कहा, “दशकों तक कांग्रेस ने असम पर शासन किया, फिर भी उन्होंने 60-65 वर्षों में ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल तीन पुल बनाए. इसके विपरीत, जब आपने हमें अवसर दिया, तो हमने केवल एक दशक में छह नए पुल बनाए. यह स्वाभाविक है कि आप हमारे प्रयासों की सराहना करेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे. केवल नौ दिनों में नवरात्रि के पहले दिन, GST दरों में उल्लेखनीय गिरावट आने वाली है, जिससे देश के लोगों को काफी लाभ होगा. इस कमी से सीमेंट, बीमा, मोटरसाइकिल और कारों की कीमतों में भारी कमी आएगी.”
–
एफएम/
You may also like
आग उगल रहा है शुभमन गिल का बल्ला, सिर्फ इतनी पारियों में कर ली मंसूर अली खान पौटदी की बराबरी!
Nagaland Police Constable Recruitment 2025:1176 पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स
दीपोत्सव में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी अयोध्या
जुबीन मौत मामला : विदेश में स्वतंत्र जांच नहीं कर सकते हैं भारतीय अधिकारी – एडीजीपी
ग्वालियर में चमकेगा 'चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल