Patna, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता को Prime Minister Narendra Modi की गारंटी और Chief Minister नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर पूरा भरोसा है.
दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि राज्य के मतदाता एक बार फिर राष्ट्रीय एनडीए की Government बनाने के लिए तैयार हैं.
राजधानी Patna में से बातचीत के दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है. Wednesday को भाजपा चुनाव समिति की तीसरी बैठक हुई थी, जिसमें हमने सभी मौजूदा सीटों की समीक्षा की. उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई है और इसे केंद्रीय नेतृत्व को जल्द से जल्द भेजा जाएगा. अगले दो-तीन दिनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान और भाजपा नेता मंगल पांडे की हालिया मुलाकात पर कहा कि गठबंधन में यह एक सामान्य प्रक्रिया है. जब सभी दल मिलकर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करते हैं, तो आपस में बातचीत होती रहती है.
उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर उन्होंने कहा कि यह काम केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है. मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में हमारे कार्यकर्ता ही अभियान की रीढ़ हैं, वही सशक्त कड़ी जो जनता के विश्वास को हमारे संकल्पों से जोड़ती है. कार्यकर्ता का परिश्रम ही विजय की आधारशिला है, और उनकी निष्ठा ही संगठन की सबसे बड़ी पूंजी.
पीएम मोदी के जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर जल का सपना साकार हो रहा है. यह योजना बिहारवासियों के जीवन में एक नई क्रांति लाई है. राज्य के 1.57 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन मिल चुका है और प्रत्येक ग्रामीण को प्रतिदिन 70 लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
Jobs in SSC: एसएससी ने दिल्ली में निकाली नौकरी, ग्रेजुएट हैं और कंप्यूटर आता है तो यहां भर दें फॉर्म
आईपीएल 2026 के लिए कब होगी नीलामी, 15 नवंबर तक जारी करनी होगी रिटेंशन लिस्ट
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के शतक पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन
ग़ज़ा से इसराइली सेना की आंशिक तौर पर वापसी शुरू हुई
अंजलि राघव और सपना चौधरी के बीच विवाद: क्या है मामला?