Mumbai , 23 सितंबर . पहले टीवी और फिर फिल्मों में अपनी गॉर्जियस अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर एक बार फिर से social media पर छा गई हैं. एक्ट्रेस पहले ही अपने बोल्ड फैशन सेंस से फैंस का दिल जीतती रही हैं. अब एक्ट्रेस ने social media पर चल रहे फनी वॉयस चैलेंज का मजा लिया है. एक्ट्रेस के साथ उनके को-एक्टर शांतनु महेश्वरी भी दिख रहे हैं.
एक्ट्रेस अवनीत कौर ने social media पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘यू मेक दा फेस, आई मेक दा साउंड’ social media ट्रेंड फॉलो करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस फनी चेहरा बनाकर कहती हैं, ‘यू मेक दा फेस’. फिर शांतनु कहते हैं, ‘आई मेक दा साउंड’. जिसके बाद दोनों की ही हंसी निकल जाती है. दोनों का यह वीडियो काफी फनी है.
विदेशों में हॉलीवुड स्टार्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं और social media के जरिए वीडियो शेयर किए हैं.
फैंस भी दोनों स्टार्स के ट्रेंड को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत मजेदार है, देखकर मजा ही आ गया.’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लास्ट में आप दोनों की हंसी लाजवाब है.’
बात लुक की करें तो एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहनी है और बालों का सुंदर बन बना रखा है. एक्ट्रेस शांतनु के साथ मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. जबकि, शांतनु ने शॉर्ट स्टाइलिश कुर्ता और पजामा पहना है, जो उन्हें इंडो-वेस्टर्न लुक दे रहा है. एक्टर भी ट्रेंड को अच्छे से फॉलो कर रहे हैं.
बता दें कि अवनीत कौर और शांतनु महेश्वरी की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को आईएमडी पर 9 रेटिंग मिली है. फिल्म एक लव स्टोरी है, जो पंजाब से शुरू होकर वियतनाम तक पहुंच जाती है.
फिल्म में अवनीत और शांतनु के अलावा खा नगन और फरीदा जलाल भी लीड रोल में हैं, जो पूरी फिल्म को लव ट्रायंगल में बदल देती हैं.
–
पूजा/एबीएम
You may also like
वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद शुभमन गिल का दिल गार्डन-गार्डन हो गया, खिलाड़ियों को जमकर सराहा
पंकज आडवाणी नहीं विल्सन जोंस ने बिलियर्ड्स में देश को पहली बार बनाया था विश्व चैंपियन
राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सावरकर के पोते रंजीत, कहा- कांग्रेस प्रवक्ता उन्हीं के इशारे पर दे रहे बयान
सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही: अखिलेश यादव
बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अराजकता और हिंसा को लेकर सरकार पर साधा निशाना