Patna, 23 सितंबर . Chief Minister नीतीश कुमार ने Tuesday को वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित लवकुश इको-टूरिज्म पार्क के स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में 357 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं की कुल लागत 1,198.86 करोड़ रुपए है.
इस मौके पर Chief Minister ने 237 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 197.36 करोड़ है, जबकि 114 नई योजनाओं का शिलान्यास 586.67 करोड़ रुपए की लागत से किया गया. इसके अलावा, प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 6 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया, जिनकी लागत 414.83 करोड़ रुपए है.
Chief Minister ने इको-टूरिज्म पार्क के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया और इसके बाद वाल्मीकि सभागार परिसर में जीविका दीदियों, पेंशनधारकों और अन्य लाभार्थियों से संवाद किया.
बाद में बेतिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार भावुक हो गए और चंपारण से अपने जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “आप लोग जानते हैं, मुझे पश्चिम चंपारण से कितना प्यार है. मेरी हर यात्रा की शुरुआत यहीं से होती है. पहले लोग यहां दिन में भी आने से डरते थे, लेकिन हमारी Government बनने के बाद हमने डकैतों का सफाया कर दिया. आज चंपारण बदल चुका है और मुझे इस पर गर्व है.”
Chief Minister ने राज्य Government की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति, कई मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, बुजुर्गों को पेंशन और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि Police बल में महिलाओं की भागीदारी के मामले में बिहार देश में सबसे आगे है.
उन्होंने कहा कि उनकी Government ने हर वर्ग के लिए काम किया है. सभी को लाभ पहुंचाया गया है. मंदिरों के लिए बाउंड्री वॉल और कब्रिस्तानों की घेराबंदी इसके उदाहरण हैं.
नीतीश कुमार ने पहले की Governmentों पर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप भी लगाया. वहीं, उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की भी प्रशंसा की और कहा कि केंद्र Government से बिहार को विकास में बड़ा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से Prime Minister के लिए तालियां बजाने की अपील की.
घोषित परियोजनाओं में 53 करोड़ से बेतिया महाराजा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, 12.45 करोड़ की लागत से मधुबनी डिग्री कॉलेज, 77.70 करोड़ से डॉन नहर सड़क, 145 करोड़ से अमवामन पावर ग्रिड, 73.16 करोड़ से बरवत सेना-पथरिघाट रोड और 51.54 करोड़ रुपए की लागत से लवकुश पार्क प्रमुख रूप से शामिल हैं.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार
भारत के निषाद ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता