फिरोजाबाद, 14 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के सिरसागंज क्षेत्र में Monday -Tuesday की मध्य रात्रि Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहसिन और उसका साथी साहिल गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीसरे आरोपी कमल को Police ने मौके से दबोच लिया.
तीनों आरोपी हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं.
Police ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों के कब्जे से 5,400 रुपए नकद, 6 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि यह तीनों आरोपी सिरसागंज में एक जन सेवा केंद्र से चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसी दौरान सोथरा रोड पर चेकिंग के दौरान Police की इनसे मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में मोहसिन और साहिल को गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीसरे आरोपी कमल को Police ने मौके से दबोच लिया. उसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और मोहसिन को इलाके का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही Police के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया, “तीनों आरोपी पहले से वांछित थे. ये लोग सिरसागंज में जन सेवा केंद्र से चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. Police ने मुस्तैदी दिखाते हुए इन्हें पकड़ लिया है. बदमाशों के पास से चोरी किए गए 5,400 रुपए, एक चोरी की मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में कारतूस और तीन तमंचे बरामद किए गए हैं.”
एएसपी ग्रामीण ने आगे बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीसरे आरोपी से पूछताछ की जा रही है. तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.
Police ने चेतावनी दी है कि अपराधियों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं है. अपराध करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
हरिद्वार में दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
14 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा और केरल में आत्महत्या के मामलों की हो जांच : चंद्रशेखर
यूपी सरकार का मछुआरों की खुशहाली और कल्याण पर जोर
मिरिक में भूस्खलन प्रभावित से मिली मुख्यमंत्री, पीड़ितों से की बात