चेन्नई, 10 नवंबर . तमिलनाडु और पुडुचेरी बार काउंसिल के अध्यक्ष थलाइवर अमलराज ने वकीलों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है. उन्होंने Government से बार काउंसिल कल्याण कोष की राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की मांग की है.
यह अनुरोध वकीलों की आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. अमलराज ने कहा कि वे इस मुद्दे पर तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन से जल्द ही चर्चा करेंगे.
इस बीच, बार काउंसिल जल्द ही सभी पंजीकृत वकीलों को 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा कवर प्रदान करने की योजना बना रही है. अमलराज ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा Governmentी सहयोग से उपलब्ध होगी और वकीलों को किसी अतिरिक्त बोझ के बिना मिलेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कल्याण कोष से मृत्यु या दुर्घटना के मामले में 10 लाख रुपए की सहायता दी जाती है, लेकिन बार काउंसिल इसे दोगुना करने के लिए प्रयासरत है. अमलराज ने कहा, “हमारा लक्ष्य वकीलों को मजबूत बीमा नेटवर्क देना है, ताकि वे बिना चिंता के अपनी ड्यूटी निभा सकें.”
यह घोषणा चेन्नई के निकट पूर्वी तट राजमार्ग (ईसीआर) पर स्थित मुत्तुकाडु के एक प्रसिद्ध निजी स्टार होटल में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह के दौरान की गई. यह समारोह मदुरै लॉ कॉलेज के 1983 से 1986 के बीच पढ़ने वाले पूर्व छात्रों के लिए था. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों से देश-प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 30 से अधिक पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया. तमिलनाडु के कोने-कोने से पहुंचे ये पूर्व छात्र अपनी पढ़ाई के इस मंदिर की यादों में खो गए.
समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई. मंच पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति चंद्रशेखरन, पूर्व अन्नाद्रमुक विधायक और वर्तमान राज्यसभा सांसद थानापाल तथा बार काउंसिल अध्यक्ष अमलराज का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, गुलदस्ते भेंटकर और उपलब्धि पुरस्कार देकर किया गया. इसके बाद रेलवे विभाग, सीमा शुल्क विभाग, Police, आयकर विभाग और आईएएस जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य पूर्व छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए.
मंच पर बोलते हुए अमलराज ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जयललिता जी के शासनकाल में वकीलों का कल्याण कोष 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया था. वर्तमान Chief Minister एम.के. स्टालिन ने इसे 10 लाख तक पहुंचाया. लेकिन अब हमारा इरादा इसे 25 लाख करने का है.”
–
एससीएच
You may also like

वो टूटी कुर्सी और 'दिल को भारी' करने वाली दीवार, जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर, यहीं बीता था एक्टर का बचपन

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध, बढ़ेगी ठंड... उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




