Patna, 20 सितंबर . लोक जन शक्ति पार्टी के सांसद राजेश वर्मा ने Saturday को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के उस पोस्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने बेटी और बहन दोनों का फर्ज निभाया है. मेरी खुद की कोई Political महत्वाकांक्षा नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि जब लालू प्रसाद यादव बीमार थे, तो रोहिणी आचार्य ने अपनी बेटी होने का फर्ज निभाया था. ऐसी स्थिति में उनका सम्मान किया जाना चाहिए. व्यक्तिगत तौर पर मैं इस पूरे मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा. लेकिन, ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने बेटी होने का फर्ज निभाया है.
इसके अलावा, उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हमारे नेता ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इस कदम के पीछे हमारा एक ही मकसद था कि Government अपने एजेंडे में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की नीति को शामिल करे और इस दिशा में हमें काफी हद तक सफलता मिली.
साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में कह रहे हैं कि अगर उनकी Government आएगी, तो युवाओं को नौकरी देंगे. हम सभी ने देखा है कि इतने लंबे समय तक उनकी Government सत्ता में रही. लेकिन, आज उनकी Government ने युवाओं को नौकरी दिलाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाया? यह बात किसी से छुपी नहीं है. इनकी Government में युवाओं में नौकरी देने के एवज में जमीन भी ली गई थी.
उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान युवाओं को कलम बांट रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह अपने आप में बहुत ही हास्यास्पद की स्थिति है. यह लोग युवाओं के बीच में कलम बांट रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता उस दौर को नहीं भूली है, जब प्रदेश की जनता को भयभीत करने के मकसद से हथियार लहराया जाता था. लोगों को डराया जाता था और आज ये लोग प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए लोगों के बीच में कलम बांटने का ढोंग कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अब उनकी इस स्थिति को प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अगर फिर राजग की Government बन जाएगी, तो आम जनता का जीना बेहाल हो जाएगा. लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर डर पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
Skin Care Tips- क्या ऑयली चेहरे ने कर रखा हैं परेशान, तो इन चीजों का करें सेवन
Health Tips- आलू खाने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ, जानिए इसके फायदे
Health Tips- सुबह नाश्ता ना करने से होते हैं ये स्वास्थ्य नुकसान, जानिए इनके बारे में
Vastu Tips- वास्तु के अनुसार पानी से जुड़ी चीजें इस दिशा में लगानी चाहिए, आइए जानते हैं इनके बारे में
Sports News- टीम इंडिया के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में