दोस्तो महिलाओं का जीवन बहुत कठिन होता है, घर, ऑफिस, परिवार की जिम्मेदारी और कई स्वास्थ्य समस्याएं परेशान करती है, ऐसे में बात करें पीरियड्स की तो इससे हर महिला को गुजरना पड़ता है, इस दौरान महिलाओं को दर्द का एहसास होता है, यह दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाली एक आम समस्या बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू नुस्खों इस दर्द से आराम पा सकते हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स

1. गर्म पानी की बोतल का इस्तेमाल करें
अपने पेट के निचले हिस्से पर गर्म पानी की बोतल रखने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और ऐंठन कम होती है।
2. हल्का व्यायाम करें
हल्के व्यायाम जैसे टहलना, स्ट्रेचिंग या योग मांसपेशियों को आराम दे सकते हैं और मासिक धर्म के दर्द को कम कर सकते हैं।
3. हर्बल चाय पिएं
ये हर्बल चाय न केवल पेट दर्द से राहत दिलाती हैं, बल्कि आपकी मांसपेशियों को प्राकृतिक रूप से आराम देने में भी मदद करती हैं।

4. ज़रूरत पड़ने पर दर्द निवारक दवाएँ लें
बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली दर्द निवारक दवाएँ गंभीर ऐंठन को कम करने में मदद कर सकती हैं। कोई भी दवा लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह आपके लिए सुरक्षित है।
5. पर्याप्त आराम करें
मासिक धर्म के दौरान आराम और अच्छी नींद ज़रूरी है। शरीर को आराम देने से मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे दर्द और थकान कम होती है।
6. गर्म पानी से नहाएँ
गर्म पानी से नहाने से आपके पूरे शरीर को आराम मिलता है और मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन से राहत मिलती है।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [Jagranhindi]
You may also like
सारा खान की गुपचुप शादी: टीवी की ये मुस्लिम एक्ट्रेस बनी 'लक्ष्मण' की बहू
हिंदुस्तान जिंक ने 40 इलेक्ट्रिक बल्कर फ्लीट को दी हरी झंडी, ग्रीन लॉजिस्टिक्स के विजन को मिली नई गति
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे` ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव
भारत का मिसाइल परीक्षण: बंगाल की खाड़ी में NOTAM जारी
'PSL में मुझे मजा आया, लेकिन IPL सबसे बड़ा है' सिकंदर रजा ने दिया बोल्ड बयान