खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव की तैयारियों के चलते आज (26 अक्टूबर) से मंदिर में दर्शन आम भक्तों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। बाबा श्याम के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना और तिलक-श्रंगार की तैयारियों के कारण आज रात 10 बजे से कल (सोमवार) शाम 5 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे। इस बार खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव अगले महीने 1 नवंबर को मनाया जाएगा। पिछले साल (2024) बाबा का जन्मदिन 12 नवंबर को मनाया गया था। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे 26 और 27 अक्टूबर को मंदिर आने की योजना बनाते समय दर्शन बंद रहने के समय को ध्यान में रखें।
जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी
इस वर्ष भी जन्मोत्सव की तैयारियां बड़े उत्साह के साथ चल रही हैं। इस दौरान बाबा की विशेष पूजा की जाती है और उन्हें विशेष भोग अर्पित किया जाता है। जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है, जिसके मद्देनज़र मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं।
कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है जन्मोत्सव
बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर वर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल यह दिन 1 नवंबर को पड़ रहा है। इस दिन पाटोत्सव और देवउठनी एकादशी भी मनाई जाती है, जो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विशेष महत्व रखती है। भक्त इस अवसर पर विशेष श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मंदिर में शामिल होते हैं।
You may also like

पुतिन जल्द तैनात करेंगे बुरेवेस्तनिक क्रूज मिसाइल, न्यूक्लियर तकनीक और लंबी दूरी की मारक क्षमता से दुनिया हैरान

खुशी-खुशी टॉयलेट गई लड़की, अस्पताल में ही डोल गई मरीज के भाई की नियत, गया किशोरी के पीछे और वॉशरूम में…….!.

यामाहा का धमाका: RayZR बना बेस्टसेलर स्कूटर, सितंबर में 27,280 यूनिट्स की बिक्री से FZ और R15 को पीछे छोड़ा

अनोखी जगह: एक देश में किचन तो दूसरे देश में बेडरूम,` करवट बदली और पहुंच गए विदेश

पहले काटी हाथ की नस, फिर रेत दिया गला… भाई से निकाह के लिए युवती ने मरवा दिया बॉयफ्रेंड, दरींदगी सुन कांप उठेगी रूह……..!.




