अगली ख़बर
Newszop

150 KM की रेंज के साथ आ सकता है नया Bajaj Chetak, मिल सकती हैं ये खूबियां

Send Push
जब से बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, तब से यह कंपनी का मोस्ट सेलिंग स्कूटर बना हुआ है। कंपनी इसको लगातार अपडेट भी कर रही है। फिलहाल, यह कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लाइनअप में एकमात्र मॉडल है लेकिन, इसकी बिक्री इतनी होती है कि सिर्फ इसकी बदौलत कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बिक्री में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पिछले साल दिसंबर में इसका लेटेस्ट 35 सीरीज मॉडल लॉन्च हुआ था। अब कंपनी फिर से इस स्कूटर को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। चेतक इलेक्ट्रिक का नया मॉडल पहली बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए आपको बताते हैं कि नए स्कूटर में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

डिजाइन में क्या नया होगा?डिजाइन के मामले में नए चेतन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्कूटर में एक अपडेटेड LED टेल लैंप दिया गया है, जिसमें ब्रेक लाइट और टर्न इंडिकेटर एक ही यूनिट में इंटीग्रेटेड हैं। पीछे का हिस्सा थोड़ा अलग लग रहा है, जिसमें नंबर प्लेट की पोजीशन बदल दी गई है और एक नया टायर हगर (Tyre Hugger) लगा है।

सीट और हैंडलस्कूटर की सीट अब ज्यादा फ्लैट हो गई हैं, जिससे इसमें बैठने में ज्यादा आराम मिल सकता है। आगे की तरफ इंडिकेटर को हैंडलबार एरिया में शिफ्ट कर दिया गया है। हेडलाइट पुरानी जैसी ही है, लेकिन उस पर चेतनक की नई ब्रांडिंग दिख सकती है। इसके साथ ही स्कूटर में एक नया स्विचगियर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का नया साइज भी देखने को मिला है। टेस्टिंग मॉडल में कीलैस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स गायब थे, जिससे लगता है कि यह शायद नेक्स्ट-जेन चेतक का मिड-स्पेक वेरिएंट हो सकता है।

स्कूटर की बैटरी और रेंजइलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज सबसे ज्यादा मायने रखती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय लोग सबसे पहले इसी को देखते हैं। आने वाले नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज की बात करें तो टेस्टिंग मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है और बैटरी पैक फ्लोरबोर्ड में ही रखा गया है। उम्मीद है कि इसमें पहले वाला ही 3.5 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी क्लेम्ड रेंज लगभग 150 किलोमीटर तक हो सकती है।

कब लॉन्च होगा नया स्कूटर?नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च होगा, इसकी सटीक टाइमलाइन अभी पता नहीं चली है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि यह अगले साल 2026 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें