अगली ख़बर
Newszop

Hyundai i20 को 1 लाख रुपये में फाइनैंस कराने पर कितनी बनेगी किस्त? समझें पूरा कैलकुलेशन

Send Push
हाल ही में जीएसटी घटने से गाड़ियां काफी सस्ती हो गई हैं। ऐसे में अगर आप एक प्रीमियम हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं जिसमें बढ़िया फीचर्स मिलें और उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी हो, तो आप हुंडई आई20 (Hyundai i20) खरीद सकते हैं। प्रीमियम हैचबैक कारो में यह एक शानदार ऑप्शन है। अच्छी बात यह है कि फाइनैंस सुविधा होने से आप इस गाड़ी को मात्र 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं और बाकी के रुपयों का बैंक से लोन करा सकते हैं, जिसकी मासिक किस्त बन जाएगी। इससे आपको पूरा पैसा एक बार में नहीं देना होगा। आप महीने कुछ हजार रुपये किस्त के तौर पर देकर पूरा पेमेंट कर सकते हैं। आइए आपको इस कार की फाइनैंस डिटेल बताते हैं।


कितनी है Hyundai i20 की कीमत?फाइनैंस डिटेल जानने से पहले कार की कीमत जान लीजिए। हुंडई कंपनी अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कई वेरिएंट्स में पेश करती है, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। हम आपको इसके बेस वेरिएंट मैग्ना एग्जिक्यूटिव की फाइनैंस डिटेल के बारे मे बताएंगे। यह वेरिएंट पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में आता है।


image

इस बेस वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 6,86,865 रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 62,161 रुपये रोड टैक्स यानी आरटीओ के लिए, 41,906 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 800 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के लिए गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 7,91,732 रुपये हो जाएगी। आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके इसको खरीदते है तो आपको बाकी के बचे हुए 6,91,732 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। लोन कराने पर आपकी मासिक किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है।


फाइनैंस कराने पर बनेगी इतने रुपये की किस्त मान लेते हैं बैंक से 6,91,732 रुपयों पर सात साल के लिए कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 11,484 रुपये की किस्त बनेगी। यह किस्त आपकी सात साल तक चलेगी और इस तरह आप 2,72,888 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी गाड़ी की कुल कीमत 10,64,620 रुपये हो जाएगी। हालांकि, अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा। साथ ही अगर आप चाहें तो लोन चुकाने के समय को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं, इससे भी आपकी मासिक किस्त पर फर्क पड़ जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें