मुंबई: इन दिनों शेयर बाजार (Share Market) सही नहीं चल रहा है। बीते सप्ताह शेयर बाजार में खूब उठा-पटक दिखी। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार आठ सत्र तक गिरावट दिखी। साथ ही डॉलर के मुकाबले अपना रुपया भी कमजोर हुआ। इस वजह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से कमी दिखी है। बीते 26 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने फॉरेन करेंसी एसेट में 4 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी हुई है। हालांकि इसी सप्ताह सोने के भंडार में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी होने से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में ज्यादा कमी नहीं हुई। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जबकि अपने विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हुई है। इसमें $396 million की कमी हुई है। इससे पहले लगातार तीन सप्ताह तक इसमें बढ़ोतरी ही हुई थी।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $2.334 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $396 million की कमी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $700.236 billion का रह गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में भी हुई भारी कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 26 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.393 billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $581.757 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ाइस समय दुनिया के लगभग सभी देश सोने की खूब खरीदारी कर रहा है। अपने यहां भी ऐसा हुआ है। तभी तो बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में खूब बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार में $2.238 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $360 million की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 95.017 billion का हो गया है।
एसडीआर घट गयारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $90 million की बढ़ोतरी हुई। हालांकि रुपये के टर्म में 364 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से डॉलर टर्म में यह घट घट गया है। अब यह घट कर 18.789 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 80 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $4.673 Billion का रह गया है।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $2.334 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $396 million की कमी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $700.236 billion का रह गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में भी हुई भारी कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 26 सितंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $4.393 billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $581.757 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ाइस समय दुनिया के लगभग सभी देश सोने की खूब खरीदारी कर रहा है। अपने यहां भी ऐसा हुआ है। तभी तो बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में खूब बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 19 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार में $2.238 billion की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $360 million की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 95.017 billion का हो गया है।
एसडीआर घट गयारिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $90 million की बढ़ोतरी हुई। हालांकि रुपये के टर्म में 364 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया के कमजोर होने से डॉलर टर्म में यह घट घट गया है। अब यह घट कर 18.789 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 80 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर $4.673 Billion का रह गया है।
You may also like
ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत 4 हजार 775 लावारिस वाहनों की हुई नीलामी
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया असम के वन्य जीव कन्वेंशन सेंटर का भ्रमण
PM Modi को पसंद है ये सब्जी,` इसके सामने चिकन-मटन भी फेल, डायबिटीज-कैंसर जैसी 15 बीमारियों का करती है इलाज
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी, अब सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड खतरे में
जुबीन गर्ग की आवाज में सुनाई देगी 'रोई रोई बिनाले', निर्देशक ने किया बड़ा ऐलान