नोएडा: यूपी समेत देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान नोएडा में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी के चलते सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक रूट डायवर्जन किया गया है। सभी सेक्टरों से स्टेडियम की तरफ आने वाले रास्ते बंद रहेंगे।   
   
सेक्टर-12, 22 और 56 की ओर से स्टेडियम की तरफ आने वाला रूट बंद रहेगा। सुबह से दौड़ स्टेडियम के गेट नंबर-चार से शुरू होकर एडोव चौक, सेक्टर-12/22 चौक से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी। लिहाजा सेक्टर 21, यू-टर्न से स्टेडियम और सेक्टर-12-22 और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सेक्टर 10 व 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12, 22 व 56 तिराहा तक भी वाहन नहीं चल सकेंगे।
     
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
  
सेक्टर-12, 22 और 56 की ओर से स्टेडियम की तरफ आने वाला रूट बंद रहेगा। सुबह से दौड़ स्टेडियम के गेट नंबर-चार से शुरू होकर एडोव चौक, सेक्टर-12/22 चौक से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी। लिहाजा सेक्टर 21, यू-टर्न से स्टेडियम और सेक्टर-12-22 और 56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सेक्टर 10 व 21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12, 22 व 56 तिराहा तक भी वाहन नहीं चल सकेंगे।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
You may also like
 - इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को बड़ा संदेश! अमेरिका के साथ 10 साल वाले डिफेंस एग्रीमेंट से कैसे बदलेगी भारत की भूमिका
 - विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे पहुंचीं रामलला दरबार, भीड़ में अटकीं तो सहयोगी ने लिया गोद, जानिए क्या कहा
 - Sardar Patel Jayanti 2025: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितनी कमाई, आदिवासी बहुल क्षेत्र की कैसे चमकी किस्मत?
 - नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन फ्लाइट का क्या है महत्व? एकत्र डेटा का होगा विस्तृत विश्लेषण
 - कार हादसे के बाद कोमा में गया बॉयफ्रेंड, अचानक उठा और बोला- गर्लफ्रेंड ने किया…!




