मैसूर रेलवे स्टेशन पर अब माताओं और बच्चों के लिए एक खास जगह तैयार हो गई है। साउथर्न वेस्टर्न रेलवे, मैसूर डिविजन ने लेडीज सर्कल इंडिया के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 'प्रोजेक्ट आयुष्मान - नर्सिंग रूम' की शुरुआत की है। यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और स्टेशन पर बेहतर देखभाल सुविधाएं देने के लिए उठाया गया है।
इस खास सुविधा का उद्घाटन मैसूर के सांसद यदुवीर वाडियार ने किया। उनके साथ मैसूर डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर मुदित मित्तल, एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर शम्मास हमीद और लेडीज सर्कल इंडिया की चेयरपर्सन निशा दर्शन भी मौजूद थे। यह पहल मैसूर डिविजन की यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने और उनके सफर को सुखद बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
यह नया नर्सिंग रूम माताओं को अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित, साफ-सुथरी और आरामदायक जगह देता है। यहां वे ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने बच्चों को आराम से संभाल सकती हैं। यह सुविधा यात्रियों की सुविधा और देखभाल को बेहतर बनाने के लिए है।
इस खास सुविधा का उद्घाटन मैसूर के सांसद यदुवीर वाडियार ने किया। उनके साथ मैसूर डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर मुदित मित्तल, एडिशनल डिविजनल रेलवे मैनेजर शम्मास हमीद और लेडीज सर्कल इंडिया की चेयरपर्सन निशा दर्शन भी मौजूद थे। यह पहल मैसूर डिविजन की यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने और उनके सफर को सुखद बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
यह नया नर्सिंग रूम माताओं को अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए एक सुरक्षित, साफ-सुथरी और आरामदायक जगह देता है। यहां वे ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने बच्चों को आराम से संभाल सकती हैं। यह सुविधा यात्रियों की सुविधा और देखभाल को बेहतर बनाने के लिए है।
You may also like
बिहार चुनाव 2025: प्राचीन संस्कृति और धरोहर की धरती राजगीर में होगी दिलचस्प चुनावी लड़ाई, क्या जदयू मारेगी हैट्रिक?
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात जुलाई-सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 16.85 लाख यूनिट्स के पार
एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी... डूब मरो पाकिस्तान, ICC से पंगा लेना भारी पड़ेगा!
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना` फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू, जिनका 'गोल्डन डक' भी बन गया था खास