IRCC Job Updates: क्या आप कनाडा में जॉब पाने का सपना देख रहे हैं? क्या आप कनाडा में जॉब के लिए अप्लाई करने वाले हैं? अगर आप इन दोनों में से किसी भी एक काम को करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने एक्सप्रेस एंट्री इमिग्रेशन सिस्टम के तहत छह कैटेगरी बताई हैं, जिनमें उसे वर्कर्स की जरूरत है। सरकार का इरादा देश में स्किल वर्कर्स को लाना है, ताकि लेबर मार्केट की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
Video
IRCC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने कहा, 'क्या आपको मालूम है? हमें कनाडा में छह कैटेगरी में स्किल वर्कर्स की जरूरत है। फ्रेंच-लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी; हेल्थकेयर एंड सोशल सर्विस ऑक्यूपेशन; साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM); ट्रेड ऑक्यूपेशन; एग्रीकल्चर एंड एग्री-फूड ऑक्यूपेशन और एजुकेशन कैटेगरी में काम करने के लिए लोग चाहिए।' इन सभी कैटेगरी में डॉक्टर्स से लेकर मैकेनिक तक की वैकेंसी निकली हुई है।
कैटेगरी आधारित जॉब कैसे मिलती है?
एक्सप्रेस एंट्री के कैटेगरी आधारित जॉब्स के लिए उन विदेशी वर्कर्स को देश में एंट्री मिलती है, जो इमिग्रेशन मिनिस्टर के जरिए तय की गई खास शर्तों को पूरा करते हैं। इस कैटेगरी को इस तरह के डिजाइन किया गया है, ताकि लेबर मार्केट की जरूरत पूरी होने के साथ-साथ आर्थिक लक्ष्य भी हासिल किये जा सके। जॉब पाने के लिए सबसे पहले canada.ca पर जाकर ऑनलाइन प्रोफाइल बनानी पड़ती है।
इसके बाद फेडरल स्किल वर्कर, फेडरल स्किल ट्रेड या कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास जैसे एक्सप्रेस एंट्री के किसी एक प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ता है। हर प्रोफाइल को कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) स्कोर मिलते हैं, जो इस बात पर निर्भर होते हैं कि वर्कर की उम्र, एजुकेशन और एक्सपीरियंस क्या है। IRCC उन वर्कर्स को जॉब के लिए सेलेक्ट करता है, जिन्हें ज्यादा CRS स्कोर मिले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें परमानेंट रेजिडेंसी भी दी जाती है।
कैटेगरी क्यों मायने रखती हैं?
सरकार लेबर मार्केट की जानकारी, अनुमानों और प्रांतों, क्षेत्रों और राष्ट्रीय हितधारकों से मिले इनपुट के आधार पर कैटेगरी का सेलेक्शन करती है। हर साल IRCC संसद को रिपोर्ट करती है कि किन कैटेगरी का चयन किया गया, उन्हें क्यों चुना गया और कितने लोगों को देश में लाया गया। अभी जिन छह कैटेगरी के लिए लोगों की हायरिंग होनी है, ये दिखाता है कि अभी इन फील्ड में जॉब के लिए लोगों की जरूरत है।
Video
IRCC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने कहा, 'क्या आपको मालूम है? हमें कनाडा में छह कैटेगरी में स्किल वर्कर्स की जरूरत है। फ्रेंच-लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी; हेल्थकेयर एंड सोशल सर्विस ऑक्यूपेशन; साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM); ट्रेड ऑक्यूपेशन; एग्रीकल्चर एंड एग्री-फूड ऑक्यूपेशन और एजुकेशन कैटेगरी में काम करने के लिए लोग चाहिए।' इन सभी कैटेगरी में डॉक्टर्स से लेकर मैकेनिक तक की वैकेंसी निकली हुई है।
Did you know? We are looking for #SkilledWorkers to immigrate to Canada through these top 6 categories:
— IRCC (@CitImmCanada) September 29, 2025
1.French-language proficiencyhttps://t.co/3sys1soi1h and social services occupationshttps://t.co/xEqe4RPZ67, technology, engineering and math (STEM) occupations… pic.twitter.com/BlapkQGe69
कैटेगरी आधारित जॉब कैसे मिलती है?
एक्सप्रेस एंट्री के कैटेगरी आधारित जॉब्स के लिए उन विदेशी वर्कर्स को देश में एंट्री मिलती है, जो इमिग्रेशन मिनिस्टर के जरिए तय की गई खास शर्तों को पूरा करते हैं। इस कैटेगरी को इस तरह के डिजाइन किया गया है, ताकि लेबर मार्केट की जरूरत पूरी होने के साथ-साथ आर्थिक लक्ष्य भी हासिल किये जा सके। जॉब पाने के लिए सबसे पहले canada.ca पर जाकर ऑनलाइन प्रोफाइल बनानी पड़ती है।
इसके बाद फेडरल स्किल वर्कर, फेडरल स्किल ट्रेड या कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास जैसे एक्सप्रेस एंट्री के किसी एक प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ता है। हर प्रोफाइल को कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) स्कोर मिलते हैं, जो इस बात पर निर्भर होते हैं कि वर्कर की उम्र, एजुकेशन और एक्सपीरियंस क्या है। IRCC उन वर्कर्स को जॉब के लिए सेलेक्ट करता है, जिन्हें ज्यादा CRS स्कोर मिले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें परमानेंट रेजिडेंसी भी दी जाती है।
कैटेगरी क्यों मायने रखती हैं?
सरकार लेबर मार्केट की जानकारी, अनुमानों और प्रांतों, क्षेत्रों और राष्ट्रीय हितधारकों से मिले इनपुट के आधार पर कैटेगरी का सेलेक्शन करती है। हर साल IRCC संसद को रिपोर्ट करती है कि किन कैटेगरी का चयन किया गया, उन्हें क्यों चुना गया और कितने लोगों को देश में लाया गया। अभी जिन छह कैटेगरी के लिए लोगों की हायरिंग होनी है, ये दिखाता है कि अभी इन फील्ड में जॉब के लिए लोगों की जरूरत है।
You may also like
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में भारी हंगामा, पार्षदों को बाहर निकाला गया
मप्र शासन और वर्ल्ड बॉयोगैस एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू