कोलकाता: भारत में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है। भारत आने वाली विदेशी टीमों के लिए यहां की टर्निंग पिचें हमेशा ही रहस्यमयी रही हैं, जिन पर भारतीय स्पिनरों को खेलना असंभव रहता है। आमतौर पर टीम इंडिया मैनेजमेंट भारत में मैच का आयोजन करने वाली स्टेट एसोसिएशन से स्पिन ट्रैक ही बनाने की मांग करता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (14 नवंबर) से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाना है। मंगलवार को टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए इडेन गार्डंस स्टेडियम पहुंची, जहां विकेट पर ग्रास कटिंग का काम चल रहा था। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को पिच का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद यह सवाल लगातार पूछा जा रहा है कि क्या इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने क्या क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से भी टर्निंग पिच की मांग की है? इस सवाल का जवाब पूर्व भारतीय कप्तान और कैब प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने खुद ही दे दिया है।
गांगुली ने की थी पिच की खुद जांचसौरव गांगुली के लिए इडेन गार्डंस को दूसरा घर कहा जाता है, इसलिए वे यहां के पिच का मिजाज बहुत बढ़िया तरीके से समझते हैं। गांगुली ने भी सोमवार शाम को स्टेडियम की पिच का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा,'देखिए, उन्होंने (टीम इंडिया ने) अभी तक हमें इसके लिए (टर्निंग पिच) कुछ नहीं कहा है। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। जहां तक पिच की बात है तो यह बेहद बढ़िया दिख रही है।'
पिच क्यूरेटर का दावा,'गेंद-बल्ले में दिखेगा बढ़िया संघर्ष'इडेन गार्डंस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने दावा किया है कि पिच बेहद स्पोर्टिंग है, जिस पर गेंदबाज और बैट्समैन, दोनों को मदद मिलेगी। PTI से बातचीत में उन्होंने कहा,'इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों को मदद मिलने वाली है। हालांकि स्पिनरों के लिए इस पर कुछ मदद होगी और यह थोड़ा जल्दी टर्न कर सकती है।' उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर भी पिच का निरीक्षण करने पर इससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए हैं। गंभीर ने स्पिनरों को मदद देने के बारे में पूछा था तो मैंने उन्हें बताया है कि तीसरे दिन से यह थोड़ा टर्न लेना शुरू कर सकती है।
रणजी ट्रॉफी मैचों में दिखी है स्पिनरों को मददइस सीजन में इडेन गार्डंस में दो रणजी ट्रॉफी मैच अब तक खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में यहां कि पिच धीमी दिखाई दी है, जिस पर तेज गेंदबाजों को बेहद कम मदद मिली थी। यहां तक कि उत्तराखंड जैसी छोटी टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज की मौजूदगी के बावजूद पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज भी जूझते दिखाई दिए थे। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने इसी कारण अपनी टीम में तीन स्पिनर शामिल किए हैं। केशव महाराज पहले भी भारत के खिलाफ बढ़िया परफॉर्म कर चुके हैं। केशव और उनके दोनों साथी स्पिनरों सिमोन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज बराबर कराने में अपनी टीम के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस की है। इडेन गार्डंस में छह साल बाद कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है। आखिरी बार यहां नवबंर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी धरती पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था।
गांगुली ने की थी पिच की खुद जांचसौरव गांगुली के लिए इडेन गार्डंस को दूसरा घर कहा जाता है, इसलिए वे यहां के पिच का मिजाज बहुत बढ़िया तरीके से समझते हैं। गांगुली ने भी सोमवार शाम को स्टेडियम की पिच का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा,'देखिए, उन्होंने (टीम इंडिया ने) अभी तक हमें इसके लिए (टर्निंग पिच) कुछ नहीं कहा है। इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। जहां तक पिच की बात है तो यह बेहद बढ़िया दिख रही है।'
पिच क्यूरेटर का दावा,'गेंद-बल्ले में दिखेगा बढ़िया संघर्ष'इडेन गार्डंस स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने दावा किया है कि पिच बेहद स्पोर्टिंग है, जिस पर गेंदबाज और बैट्समैन, दोनों को मदद मिलेगी। PTI से बातचीत में उन्होंने कहा,'इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों को मदद मिलने वाली है। हालांकि स्पिनरों के लिए इस पर कुछ मदद होगी और यह थोड़ा जल्दी टर्न कर सकती है।' उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर भी पिच का निरीक्षण करने पर इससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए हैं। गंभीर ने स्पिनरों को मदद देने के बारे में पूछा था तो मैंने उन्हें बताया है कि तीसरे दिन से यह थोड़ा टर्न लेना शुरू कर सकती है।
रणजी ट्रॉफी मैचों में दिखी है स्पिनरों को मददइस सीजन में इडेन गार्डंस में दो रणजी ट्रॉफी मैच अब तक खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में यहां कि पिच धीमी दिखाई दी है, जिस पर तेज गेंदबाजों को बेहद कम मदद मिली थी। यहां तक कि उत्तराखंड जैसी छोटी टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज की मौजूदगी के बावजूद पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज भी जूझते दिखाई दिए थे। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने इसी कारण अपनी टीम में तीन स्पिनर शामिल किए हैं। केशव महाराज पहले भी भारत के खिलाफ बढ़िया परफॉर्म कर चुके हैं। केशव और उनके दोनों साथी स्पिनरों सिमोन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज बराबर कराने में अपनी टीम के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस की है। इडेन गार्डंस में छह साल बाद कोई टेस्ट मैच होने जा रहा है। आखिरी बार यहां नवबंर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी धरती पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था।
You may also like

अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके प्राथमिक विद्यालय के छात्र, डीएम ने क्लास टीचर पर दिए कार्यवाही के निर्देश

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा




