पणजी : जर्मन ट्रैवल इन्फ्लुएंसरअलेक्जेंडर वेल्डर के साथ गोवा के पाटनम में हुई टैक्सी और ऑटो चालकों की दादागिरी पर गोवा पुलिस ने संज्ञान लिया है। टूरिस्ट ने गोवामाइल्स ऐप से कैब बुक की थी, जिसके बाद कुछ स्थानीय टैक्सी और ऑटो चालकों ने उन्हें परेशान किया था। इस मामले में गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खॉन्टे ने भी सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
गोवा पुलिस ने टूरिस्ट से किया संपर्क
टूरिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि गोवा पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है। टूरिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया की उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया, जिसने इस घटना पर पहली बार प्रकाश डाला था। उन्होंने गोवा पुलिस के संपर्क करने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से मुझे एक पर्यटक के रूप में सुरक्षित महसूस कराता है और दिखाता है कि वे चीजों को गंभीरता से लेते हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
गोवा पुलिस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से इस घटना के बारे में जानकारी मांगी थी। टूरिस्ट ने बताया कि गोवामाइल्स कैब को पुलिस ने रोका था और टैक्सी ड्राइवर पर किसी उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद टूरिस्ट और उनकी साथी ने किराए के साथ-साथ यह पैसे भी चुकाए थे। टूरिस्ट ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि टैक्सी ड्राइवर पर उस दिन कोई जुर्माना नहीं लगाया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
You may also like

चीन से MBBS..ऑनलाइन फूड का बिजनेस, कौन है वो डॉक्टर..जो देश की हवा में फैलाना चाहता था Ricin जहर

चीन बना रहा महाशक्तिशाली न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर, सामने आई पहली तस्वीर, समंदर में अमेरिका और भारत को बड़ा खतरा

दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले 12 मिनट तक किससे मिला डॉक्टर उमर? मस्जिद भी गया, तलाश में जुटी पुलिस

अमेरिकी शटडाउन 43 दिन बाद खत्म होने का सोना-चांदी और क्रिप्टो मार्केट पर असर?

इतने पढ़े-लिखे परिवार के बच्चे आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं... लखनऊ में शाहीन सईद-परवेज अंसारी के पड़ोसी सकते में




