अगली ख़बर
Newszop

कुछ सिलेक्टर्स रोहित शर्मा-विराट कोहली को फेल देखना चाहते थे... भारतीय दिग्गज ने कर दिया बड़ा खुलासा

Send Push
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल कर दिया। दोनों ने मिलकर कंगारुओं के धागे खोल दिए। दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर भारत को मैच जिताया। टीम इंडिया ने 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया। रोहित शर्मा ने शतक जड़ते नाबाद 121 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 74 रन की नॉट आउट पारी खेली।

इस मैच से पहले कोहली ने लगातार 2 मैच में डक बनाए थे। इसके बाद कोहली की काफी आलोचना हो रही थी। वहीं रोहित पहले मैच में फ्लॉप हुए थे तो उनको भी फैंस ट्रोल कर रहे थे। लेकिन, अब तीसरे वनडे में दोनों ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हालांकि, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि कुछ सिलेक्टर्स चाहते थे कि विराट-रोहित फेल हो जाएं।

मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उन्हें पता है कि लोग उनकी नाकामी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ चयनकर्ता और मीडिया वाले उन्हें रन बनाते हुए नहीं देखना चाहते थे। दोनों ही अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए दृढ़ हैं। वे फोकस और काम थे। वे अपनी शर्तों पर मैदान में उतरना चाहते हैं और हार नहीं मानेंगे।'


कैफ ने आगे कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के वनडे विश्व कप के लिए जरूरी हैं। दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर आपको इन दोनों की जरूरत पड़ेगी। लोग इनका समर्थन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इन दोनों ने कुछ भी गलत नहीं किया है।' बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब नवंबर के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।


न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें