नई दिल्ली: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों एलएलएस (मेजर लीग सॉकर) में इंटर मियामी के लिए खेल रहे हैं। उनकी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राइवलरी हमेशा से शानदार रही है। दोनों ने फुटबॉल जगत में खूब नाम कमाया है और एक दूसरे को टक्कर दी है। अब हालांकि, लियोनेल मेसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेसी के अलावा फुटबॉल के इतिहास में ऐसा किसी और ने नहीं किया है। आइये , आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
लियोनल मेसी के रोनाल्डो से ज्यादा हो गए हैं नॉन पेनल्टी गोल
मेजर लीग सॉकर 2025 में लियोनेल मेसी की इंटर मियामी का सामना न्यूयॉर्क रेड बुल्स से था। इंटर मियामी ने इस मैच में न्यूयॉर्क को 5-1 से धूल चटाई। मेसी का भी इसमें योगदान रहा। उन्होंने 60 और 75वें मिनट पर दो गोल मारे।
इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। फुटबॉल के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा नोन पेनल्टी गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बिना पेनल्टी के उनके नाम अब 764 गोल हो गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम था, जिनके नाम 763 नोन पेनल्टी गोल थे।
अल नासर के साथ रोनाल्डो ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया
40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो लंबे समय से सऊदी प्रो लीग में अल नासर के लिए खेल रहे हैं। लेकिन, 2025 में उनका कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो गया था। क्लब वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऐसा स्थिति बनी हुई थी कि रोनाल्डो अल नासर के लिए फिर से साइन करेंगे या नहीं। लेकिन, रोनाल्डो ने एक बार फिर इस सऊदी प्रो लीग के क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रोनाल्डो ने 2 साल का यानी 2027 तक का कॉन्ट्रैक्ट अल नासर के साथ कुछ समय पहले ही साइन किया है। रोनाल्डो ने अब तक अल नासर के लिए 111 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 99 गोल हैं।
लियोनल मेसी के रोनाल्डो से ज्यादा हो गए हैं नॉन पेनल्टी गोल
मेजर लीग सॉकर 2025 में लियोनेल मेसी की इंटर मियामी का सामना न्यूयॉर्क रेड बुल्स से था। इंटर मियामी ने इस मैच में न्यूयॉर्क को 5-1 से धूल चटाई। मेसी का भी इसमें योगदान रहा। उन्होंने 60 और 75वें मिनट पर दो गोल मारे।
इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। फुटबॉल के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा नोन पेनल्टी गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बिना पेनल्टी के उनके नाम अब 764 गोल हो गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम था, जिनके नाम 763 नोन पेनल्टी गोल थे।
अल नासर के साथ रोनाल्डो ने अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया
40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो लंबे समय से सऊदी प्रो लीग में अल नासर के लिए खेल रहे हैं। लेकिन, 2025 में उनका कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो गया था। क्लब वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऐसा स्थिति बनी हुई थी कि रोनाल्डो अल नासर के लिए फिर से साइन करेंगे या नहीं। लेकिन, रोनाल्डो ने एक बार फिर इस सऊदी प्रो लीग के क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। रोनाल्डो ने 2 साल का यानी 2027 तक का कॉन्ट्रैक्ट अल नासर के साथ कुछ समय पहले ही साइन किया है। रोनाल्डो ने अब तक अल नासर के लिए 111 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 99 गोल हैं।
You may also like
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'
अधीर रंजन चौधरी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
अमित शाह 8 अगस्त को मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास, अयोध्या की तरह चमकेगा पुनौरा धाम
'माउंट आबू को बैंकॉक बनाया जा रहा', देह व्यापार के जिक्र वाले BJP नेता के बयान से हंगामा