दुबई: भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगे। 1984 में एशिया कप की शुरुआत हुई थी। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल है। अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय है। इसी वजह से उसे फेवरेट भी माना जा रहा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैचों में दो बार हारी है। दोनों ही मैचों में उसे टीम इंडिया ने ही मात दी।
फाइनल के लिए रिजर्व डे
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर फाइनल खेला जाएगा। वहां बारिश नहीं के बराबर होती है। इसके बाद भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल सोमवार, 29 सितंबर को फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा है। नियमों के अनुसार, अगर मैच मौसम या किसी और वजह से रिजर्व दिन पर भी पूरा नहीं हो पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को मिलेगी। एशिया कप में कभी ऐसा नहीं हुआ है।
दुबई में काफी गर्म मौसम
दुबई में बारिश भले ही नहीं आती है लेकिन डेजर्ट स्टॉर्म की संभावना बनी रहती है। मौसम की बात करें तो रविवार को दुबई में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि वहां लोगों को 42 डिग्री तापमान जैसी गर्मी महसूस होगी। यह दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल हालात होंगे। इतनी गर्मी में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। गर्मी की वजह से क्रैम्प आने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
एशिया कप का आयोजन 17वीं बार हो रहा है। अभी तक भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को 8 बार अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार विजेता रही है। 17 में से दो बार टी20 फॉर्मेट में भी टूर्नामेंट हुआ है। 2016 में पहली बार हुए टी20 फॉर्मेट के एशिया कप को भारत ने जीता था। 2022 में पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 के फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उसे दुबई के मैदान पर ही श्रीलंका से हार मिली थी।
फाइनल के लिए रिजर्व डे
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर फाइनल खेला जाएगा। वहां बारिश नहीं के बराबर होती है। इसके बाद भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल सोमवार, 29 सितंबर को फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा है। नियमों के अनुसार, अगर मैच मौसम या किसी और वजह से रिजर्व दिन पर भी पूरा नहीं हो पाता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों को मिलेगी। एशिया कप में कभी ऐसा नहीं हुआ है।
दुबई में काफी गर्म मौसम
दुबई में बारिश भले ही नहीं आती है लेकिन डेजर्ट स्टॉर्म की संभावना बनी रहती है। मौसम की बात करें तो रविवार को दुबई में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि वहां लोगों को 42 डिग्री तापमान जैसी गर्मी महसूस होगी। यह दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए बहुत मुश्किल हालात होंगे। इतनी गर्मी में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। गर्मी की वजह से क्रैम्प आने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
एशिया कप का आयोजन 17वीं बार हो रहा है। अभी तक भारतीय टीम ने टूर्नामेंट को 8 बार अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार विजेता रही है। 17 में से दो बार टी20 फॉर्मेट में भी टूर्नामेंट हुआ है। 2016 में पहली बार हुए टी20 फॉर्मेट के एशिया कप को भारत ने जीता था। 2022 में पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 के फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उसे दुबई के मैदान पर ही श्रीलंका से हार मिली थी।
You may also like
IPS Success Story: कॉन्स्टेबल ने IPS बनकर लिया अपमान का बदला! बैक टू बैक क्रैक किया UPSC एग्जाम
400 किलो की तलवार, चट्टान चीरकर प्यार का इजहार, जानिए वीर लोरिक-मंजरी की अद्भुत प्रेम कहानी
दिल्ली में 4,000 करोड़ रुपए की यमुना पुनरुद्धार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कर दिया उलटफेर, टी20 सीरीज में रचा इतिहास
दिल्ली के इस इलाके में पोर्टर से गांजे की हो रही थी सप्लाई, 3 गिरफ्तार