शहनाज गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' को रिलीज के बाद से ही अपार प्यार और सराहना मिल रही है। अमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शहनाज डबल रोल्स में हैं। अपनी फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद, शहनाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों का आभार जताया। एक्ट्रेस 'इक कुड़ी' को प्यार और तारीफ देने वालों का शुक्रिया अदा करने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने सिनेमा हॉल में दर्शकों के साथ फिल्म भी देखी लेकिन उनके साथ वहां कुछ अजीब ही हो गया।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉल में दर्शकों से बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वह उनके साथ फिल्म देखेंगी। वह थिएटर में मौजूद सभी लोगों का आभार भी जताती हैं। देखिए:
शहनाज गिल के साथ धक्का-मुक्कीहालांकि, शहनाज गिल के साथ दूसरे थिएटर में थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई जिसका जिक्र उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के वीडियो में किया है। वीडियो में गिप्पी शहनाज से पूछते हैं कि फिल्म कैसी जा रही है। इसपर शहनाज शरमाते हुए जवाब देती हैं कि अच्छी चल रही है बस थोड़े धक्के पड़ गए।
फिल्म की ओपनिंग हल्की हुईगिप्पी ने कहा कि 'फिल्म की ओपनिंग पर बहुत कम लोग आए थे तो तुम घबराई हुई थी और अब धक्के-धुक्के खाकर आई हो।' फिर शहनाज कहती हैं, 'आपको कैसे पता। एक थिएटर में गई थी तो वहां इतनी हालत खराब हो गई कि लोगों से धक्के और च्यूटियां खाकर आई हूं। वहां से भागना पड़ा।'
लोगों ने काटी च्यूटियांशहनाज आगे कहती हैं, 'च्यूटियां भले ही काटीं और धक्के दिए लेकिन यह उनका प्यार था। च्यूटियां काटते रहो लेकिन फिल्म देखने जरूर जाओ आप लोग।' गिप्पी ग्रेवाल कहते हैं, 'यह कैसा प्यार है।' शहनाज ने कहा, 'वह मुझपर अपना प्यार बरसा रहे थे। फिर कहती हैं दूसरे थिएटर में ऑडियंस ने बहुत अच्छे और शांति से अपने रिएक्शन दिए।'
शहनाज गिल की फिल्मेंवर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं। उसके बाद से उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज, पंजाबी और हिंदी फिल्में भी की हैं।
You may also like

24MP अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला पहला फोन होगा iPhone Fold, कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगा Apple का फोल्डेबल स्मार्टफोन

दिल्ली में अगले महीने तक शुरू होंगे 187 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

'जिया के दौर की वापसी'... पाकिस्तानी लोकतंत्र के ताबूत में आखिरी कील बनेगा 27वां संशोधन, मुनीर के इरादों से क्यों डरे एक्सपर्ट

राजस्थान में 10 शहरों का तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे, IMD ने जारी की शीत लहर की नई चेतावनी

भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, मेटल और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी




