नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटर्स की हत्या कर दी थी। अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने हवाई हमला किया था। इसमें उरगुन जिले के स्थानीय क्रिकेटर कबीर आगा, सिबघातुल्लाह और हारून के मौत हो गई थी। शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर इसकी पुष्टि की थी। बीसीसीआई के साथ आईसीसी ने भी क्रिकेटर की मौत पर दुख व्यक्त किया था।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस हमले के वीडियो सबूत हैं। इस घटना के कारण अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था। दोनों टीमें अगले महीने ट्राई सीरीज में खेलने वाली थीं लेकिन अफगानिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया। पाकिस्तान सरकार ने पहले इन क्रिकेटरों की मौत की खबरों को हवाई हमले से जोड़ने से इनकार कर दिया था।
एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सदात ने एएनआई को बताया, 'परसों हमारी मीडिया टीम उरगुन जिले में गई और हवाई हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और क्रिकेटरों के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। हमें स्पष्ट सबूत मिले कि यह हमला पाकिस्तानी सरकार द्वारा किया गया था।'
सदात ने सभी क्रिकेट बोर्डों से ऐसे बर्बर हमलों की निंदा करने की अपील की। उन्होंने कहा- क्रिकेट शांति का संदेश ले जाने वाला खेल है। क्रिकेटर शांति के दूत होते हैं और उन्हें युद्ध से दूर रहना चाहिए। युद्ध को खेलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसलिए हम क्रिकेट जगत और सभी बोर्डों से ऐसे हमलों की निंदा करने और क्रिकेट को युद्ध से दूर रखने का आह्वान करते हैं।
सईद नसीम सदात से ये भी सवाल किया गया कि क्या अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलेगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा- फिलहाल सिर्फ ट्राई सीरीज के बारे में ही फैसला हुआ है। भविष्य में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो भी फैसला लेगा, वह राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस हमले के वीडियो सबूत हैं। इस घटना के कारण अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इंकार कर दिया था। दोनों टीमें अगले महीने ट्राई सीरीज में खेलने वाली थीं लेकिन अफगानिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया। पाकिस्तान सरकार ने पहले इन क्रिकेटरों की मौत की खबरों को हवाई हमले से जोड़ने से इनकार कर दिया था।
एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सदात ने एएनआई को बताया, 'परसों हमारी मीडिया टीम उरगुन जिले में गई और हवाई हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और क्रिकेटरों के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। हमें स्पष्ट सबूत मिले कि यह हमला पाकिस्तानी सरकार द्वारा किया गया था।'
#WATCH | Kabul | Afghanistan Cricket Board Spokesperson Sayed Naseem Sadaat says, "Day before yesterday, our media team went to the Urgun district and visited the bereaved families of the innocent people and cricketers martyred in the airstrike... We got clear evidence that the… https://t.co/e5433BunKE pic.twitter.com/w1kreansIn
— ANI (@ANI) October 21, 2025
सदात ने सभी क्रिकेट बोर्डों से ऐसे बर्बर हमलों की निंदा करने की अपील की। उन्होंने कहा- क्रिकेट शांति का संदेश ले जाने वाला खेल है। क्रिकेटर शांति के दूत होते हैं और उन्हें युद्ध से दूर रहना चाहिए। युद्ध को खेलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसलिए हम क्रिकेट जगत और सभी बोर्डों से ऐसे हमलों की निंदा करने और क्रिकेट को युद्ध से दूर रखने का आह्वान करते हैं।
सईद नसीम सदात से ये भी सवाल किया गया कि क्या अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलेगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा- फिलहाल सिर्फ ट्राई सीरीज के बारे में ही फैसला हुआ है। भविष्य में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो भी फैसला लेगा, वह राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।
You may also like
दीपावली के पटाखों पर भिड़े दो समुदाय, संभल के गांव में पत्थरबाजी के बाद तनाव, पुलिस और RAF जवान तैनात
बस में छूटा लड़की का स्मार्टफोन... दूर पहाड़ पर मिली एक के बाद 8 लाशें! OTT पर ये फिल्म देख सिहर उठेंगे आप
चीन के नए स्टील्थ ड्रोन की पहली उड़ान से हलचल, क्या ड्रैगन ने बना लिया बिना पायलट का बॉम्बर? अमेरिका-भारत की बढ़ी टेंशन
छठ पर्व के मौके पर बिजली व्यवस्था नहीं हो बाधित... मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कल का मौसम 23 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की आशंका... पढ़ें अपडेट्स