नई दिल्ली : दिल्ली कार विस्फोट मामला में पुलिस अब लाल रंग की कार की तलाश में जुट गई है। दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की पांच टीमें कार की तलाश कर रही हैं। मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।
एजेंसियां जता रही घबराहट की आशंका
इससे पहले डिफेंस सोर्सेज के हवाले से खबर आई थी कि लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को हुआ विस्फोट दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के बाद आतंकियों में फैली घबराहट और हताशा के कारण हुआ था। यह आशंका सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच के आधार के पर जताई है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक छापेमारी की ये गतिविधियां उन संदिग्धों को पकड़ने के लिए की गई थी, जिनके आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा होने की आशंका थी।
समय से पहले फट गया बम!
वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने यह भी कहा कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह तरह से तैयार नहीं था जिसकी वजह से इसका प्रभाव सीमित रहा। सुरक्षा आकलन में कहा गया है कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही मौके पर कोई छर्रे या धमाका करने वाले उपकरण मिले। सूत्रों ने बताया कि विस्तृत जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि यह पूर्व नियोजित था या आकस्मिक। उन्होंने बताया कि दिल्ली- एनसीआर और पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।इसके कारण माना जा रहा है कि संदिग्धों ने बढ़ते दबाव के चलते जल्दबाजी में कदम उठाया।
एजेंसियां जता रही घबराहट की आशंका
इससे पहले डिफेंस सोर्सेज के हवाले से खबर आई थी कि लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को हुआ विस्फोट दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के बाद आतंकियों में फैली घबराहट और हताशा के कारण हुआ था। यह आशंका सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच के आधार के पर जताई है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक छापेमारी की ये गतिविधियां उन संदिग्धों को पकड़ने के लिए की गई थी, जिनके आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा होने की आशंका थी।
Delhi car blast case | All police stations, police posts, and border checkpoints in Delhi have been alerted to look out and search for a red colour Ford Eco Sport car, following investigation which revealed that the suspects had another car in addition to the Hyundai i20. Five…
— ANI (@ANI) November 12, 2025
समय से पहले फट गया बम!
वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने यह भी कहा कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह तरह से तैयार नहीं था जिसकी वजह से इसका प्रभाव सीमित रहा। सुरक्षा आकलन में कहा गया है कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही मौके पर कोई छर्रे या धमाका करने वाले उपकरण मिले। सूत्रों ने बताया कि विस्तृत जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि यह पूर्व नियोजित था या आकस्मिक। उन्होंने बताया कि दिल्ली- एनसीआर और पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।इसके कारण माना जा रहा है कि संदिग्धों ने बढ़ते दबाव के चलते जल्दबाजी में कदम उठाया।
You may also like

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




