अगली ख़बर
Newszop

बृजभूषण सिंह बाल-बाल बचे, मौसम बिगड़ने से हेलिकॉप्टर की खेत में लैंडिंग, बिहार से Video पोस्ट कर दी जानकारी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, गोंडा/पटना: उत्तर प्रदेश में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गए बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की खेत में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम खराब होने की वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद के सकुशल होने की जानकारी साझा की है।

बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी बिहार दौरे पर पहुंचे है। लेकिन इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह को आनन-फानन में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया था। वहीं इमरजेंसी लैंडिंग का मुख्य कारण मौसम खराब होना बताया जा रहा है। उड़ान भरने के बाद ही मौसम बिगड़ गया।

इस संबंध में पूर्व बीजेपी सांसद ने खुद जानकारी दी है। बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो में कहा कि पायलट के सूझबूझ की वजह से मैं सुरक्षित हूं। उन्होंने कहा कि अब गाड़ी से सड़क के रास्ते पटना जा रहे हैं। उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। बृजभूषण बिहार के संदेश विधानसभा से जनसभा को संबोधित करके हेलिकॉप्टर से दिनारा जाने के लिए निकले थे।


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच मुकाबला होने जा रहा है। दोनों ही गठबंधन दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में बृजभूषण भी पहुंचे हैं।


दरअसल यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। यही वजह है कि बृजभूषण शरण सिंह बिहार चुनाव में भी वोट मांगने के लिए गए हैं। गुरुवार को बिहार दौरे पर गए बीजेपी के पूर्व सांसद की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आई है। इसकी जानकारी लगते ही उनके चाहने वालों में चिंता का भाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने खुद एक वीडियो बयान के जरिए सब कुछ ठीक होने की बात कही है। इसके बाद उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि आज उनका बिहार की दिनारा और संदेश विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा का कार्यक्रम था। संदेश विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करने के बाद दिनारा विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहा था। तभी अचानक मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग एक खेत में करानी पड़ी है। बृजभूषण शरण सिंह ने साफ किया कि यह किसी प्रकार की कोई घटना नहीं है। पायलट ने बड़े ही सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की लैंडिंग खेत में कराई है।

पूर्व सांसद में कहा कि किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है। उन्होंने बताया कि मैं इस समय गाड़ी पर बैठकर पटना जा रहा हूं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि किसी भी अफवाह में आने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं खुद वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा हूं किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है हम लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर भी पूरी तरीके से सुरक्षित है उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित करने का प्रबंध भी कर दिया है। बृजभूषण ने कहा कि यहां की जनता और प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा है। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें