ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में खटास की खबरें काफी समय से आ रही हैं। दोनों को न के बराबर ही साथ देखा जाता है। ऐसे में उनके तलाक लेने की खूब बातें होती हैं, लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने इन अफवाहों पर कमेंट नहीं किया और जब इस साल 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अभिषेक को अवॉर्ड मिला, तो उनकी बेटी आराध्या और बीवी को थैंक्यू कहते हुए दी गई स्पीच ने इन सारी बातों को झूठा करार दे दिया। जिसके बाद दोनों के फैंस भी खुश हो गए।
वहीं, अब आज यानी की 1 नवंबर को ऐश्वर्या अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में हर कोई ये देखने के लिए बेताब है कि एक्टर कैसे बीवी को सोशल मीडिया बर्थडे विश करते हैं, क्योंकि बीते साल उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया और ट्रोल हो गए थे। लेकिन, 2020 में जब अभिषेक ने ऐश पर प्यार लुटाया, तो पीले सूट में बच्चन बहू का अंदाज दिल जीत गया। पति का हाथ थामे उनके साथ बैठी सुंदरी से तो जैसे नजरें ही नहीं हटीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @bachchan)
देसी लुक में दिखा दोनों का शानदार अंदाज
दरअसल, अभिषेक ने ऐश के साथ सुंदर- सी फोटो शेयर की थी, जहां वे ट्रेडिशनल अवतार में एक- दूजे का हाथ थामे नजर आए। ऐश ने पीले फ्लोरल डीटेलिंग वाले सूट में अपनी सुंदरता दिखाई, तो अभिषेक भी कुर्ता- पजामा में दिखे। ऐसे में दोनों का एक-दूजे का हाथ थाम मुस्कुराते हुए अंदाज बेहद प्यारा लगा था। तभी तो फैंस ने भी उनकी जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया था और आज भी उन्हें साथ देखना चाहते हैं।
अब पहले देखिए क्या कहा था अभिषेक ने
ऐश संग अपनी फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने बेहद प्यार भरा कैप्शन लिखा। वह कहते हैं, "हैप्पी बर्थडे वाइफी, हर चीज के लिए शुक्रिया, उस हर चीज के लिए जो तुमने हमारे लिए की है और उसकी अहमियत समझी। भगवान करें कि आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराती रहो और खुश रहो। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। आई लव यू।"
ऐश्वर्या के सूट पर हुआ खूबसूरत प्रिंटअब ऐश्वर्या के देसी लुक की बात करें, तो उन्होंने राउंड नेकलाइन वाला कुर्ता पहना। जिसके नेकलाइन एरिया को ग्रीन डीटेलिंग के साथ गोल्डन सेक्विन सितारे लगाकर हाइलाइट किया, जो स्लीव्स पर भी फॉलो हुआ। वहीं, सेंटर वाले पार्ट पर सुनहरे धागे से बारीक काम किया गया। जिसके साथ लोअर पोर्शन को छोटी- छोटी प्लीट्स के साथ रफल डिजाइन दिया और फिर नीचे रंग- बिरंगी फ्लोरल बेल बनाई। जिससे ही लुक में ब्यूटी आई और ये हसीना पर बखूबी जचा।
फूलों वाला दुपट्टा लगा कमाल
ऐश ने साथ में सूट से मैचिंग फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया। जिसके दोनों साइड रंग- बिरंगी बेल है, तो बीच में बड़े वाले गोल्डन सेक्विन सितारे लगे हैं। वहीं, बॉर्डर को ग्रीन पट्टी देकर उस पर नेकलाइन की तरह ही सितारों को लगाया गया। जिससे इसमें परफेक्ट अमाउंट की शाइन आई, जो ऐश के सूट लुक की सुंदरता बढ़ा गई। जहां दुपट्टे को उन्होंने एक साइड कंधे पर सादे तरीके से कैरी किया।
सुहागन की तरह सज- संवरकर पूरा किया लुक
अपने लुक को आखिरी टच ऐश ने पिंक लिप्स और खुले बालों के साथ सुहागन की तरह पूरा साज- श्रृंगार करके दिया। मांग में सिंदूर और गले में डायमंड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र डाल उन्होंने सोने के कंगन के साथ लाल- हरी चूड़ियां पहनी, तो ग्रीन जेमस्टोन वाली रिंग भी वियर की। जहां ऐश्वर्या का स्टाइलिश रूप एकदम परफेक्ट लगा, जो अब पांच साल बाद भी कई हसीनाओं के अंदाज पर पानी फेर जाता है।
अब अभिषेक के सितारे से सजे कुर्ते पर डाले नजर
अभिषेक यहां एकदम लाइट नीले रंग के शॉर्ट कुर्ते में नजर आए। जिसकी कॉलर वाली नेकलाइन और बटन के आसपास के हिस्से को गोल्डन सेक्विन सितारों से सजाकर हाईलाइट किया हया। वहीं, स्लीव्स और कुर्ते के बॉर्डर पर भी सेम काम हुआ। जिसे क्रीम कलर के पजामे के साथ पेयर करके उनका देसी लुक शानदार बन गया। तभी तो आज भी ऐश संग उनके इस अंदाज को पसंद किया जाता है।
वहीं, अब आज यानी की 1 नवंबर को ऐश्वर्या अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में हर कोई ये देखने के लिए बेताब है कि एक्टर कैसे बीवी को सोशल मीडिया बर्थडे विश करते हैं, क्योंकि बीते साल उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया और ट्रोल हो गए थे। लेकिन, 2020 में जब अभिषेक ने ऐश पर प्यार लुटाया, तो पीले सूट में बच्चन बहू का अंदाज दिल जीत गया। पति का हाथ थामे उनके साथ बैठी सुंदरी से तो जैसे नजरें ही नहीं हटीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @bachchan)
देसी लुक में दिखा दोनों का शानदार अंदाज
दरअसल, अभिषेक ने ऐश के साथ सुंदर- सी फोटो शेयर की थी, जहां वे ट्रेडिशनल अवतार में एक- दूजे का हाथ थामे नजर आए। ऐश ने पीले फ्लोरल डीटेलिंग वाले सूट में अपनी सुंदरता दिखाई, तो अभिषेक भी कुर्ता- पजामा में दिखे। ऐसे में दोनों का एक-दूजे का हाथ थाम मुस्कुराते हुए अंदाज बेहद प्यारा लगा था। तभी तो फैंस ने भी उनकी जोड़ी पर खूब प्यार बरसाया था और आज भी उन्हें साथ देखना चाहते हैं।
अब पहले देखिए क्या कहा था अभिषेक ने
ऐश संग अपनी फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने बेहद प्यार भरा कैप्शन लिखा। वह कहते हैं, "हैप्पी बर्थडे वाइफी, हर चीज के लिए शुक्रिया, उस हर चीज के लिए जो तुमने हमारे लिए की है और उसकी अहमियत समझी। भगवान करें कि आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराती रहो और खुश रहो। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। आई लव यू।"
ऐश्वर्या के सूट पर हुआ खूबसूरत प्रिंटअब ऐश्वर्या के देसी लुक की बात करें, तो उन्होंने राउंड नेकलाइन वाला कुर्ता पहना। जिसके नेकलाइन एरिया को ग्रीन डीटेलिंग के साथ गोल्डन सेक्विन सितारे लगाकर हाइलाइट किया, जो स्लीव्स पर भी फॉलो हुआ। वहीं, सेंटर वाले पार्ट पर सुनहरे धागे से बारीक काम किया गया। जिसके साथ लोअर पोर्शन को छोटी- छोटी प्लीट्स के साथ रफल डिजाइन दिया और फिर नीचे रंग- बिरंगी फ्लोरल बेल बनाई। जिससे ही लुक में ब्यूटी आई और ये हसीना पर बखूबी जचा।
फूलों वाला दुपट्टा लगा कमाल
ऐश ने साथ में सूट से मैचिंग फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया। जिसके दोनों साइड रंग- बिरंगी बेल है, तो बीच में बड़े वाले गोल्डन सेक्विन सितारे लगे हैं। वहीं, बॉर्डर को ग्रीन पट्टी देकर उस पर नेकलाइन की तरह ही सितारों को लगाया गया। जिससे इसमें परफेक्ट अमाउंट की शाइन आई, जो ऐश के सूट लुक की सुंदरता बढ़ा गई। जहां दुपट्टे को उन्होंने एक साइड कंधे पर सादे तरीके से कैरी किया।
सुहागन की तरह सज- संवरकर पूरा किया लुक
अपने लुक को आखिरी टच ऐश ने पिंक लिप्स और खुले बालों के साथ सुहागन की तरह पूरा साज- श्रृंगार करके दिया। मांग में सिंदूर और गले में डायमंड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र डाल उन्होंने सोने के कंगन के साथ लाल- हरी चूड़ियां पहनी, तो ग्रीन जेमस्टोन वाली रिंग भी वियर की। जहां ऐश्वर्या का स्टाइलिश रूप एकदम परफेक्ट लगा, जो अब पांच साल बाद भी कई हसीनाओं के अंदाज पर पानी फेर जाता है।
अब अभिषेक के सितारे से सजे कुर्ते पर डाले नजर
अभिषेक यहां एकदम लाइट नीले रंग के शॉर्ट कुर्ते में नजर आए। जिसकी कॉलर वाली नेकलाइन और बटन के आसपास के हिस्से को गोल्डन सेक्विन सितारों से सजाकर हाईलाइट किया हया। वहीं, स्लीव्स और कुर्ते के बॉर्डर पर भी सेम काम हुआ। जिसे क्रीम कलर के पजामे के साथ पेयर करके उनका देसी लुक शानदार बन गया। तभी तो आज भी ऐश संग उनके इस अंदाज को पसंद किया जाता है।
You may also like

Vastu Tips And Remedies : धन हानि से बचें और सुख-समृद्धि बढ़ाएं, व्यापार में सफलता व घर की समृद्धि के सरल वास्तु नियम

लड़की ने मेरा रेप करने की कोशिश की... हनी ट्रैप में फंसे बीजेपी नेता ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Travel Tips: प्री वेडिंग शूट के लिए शानदार जगह है Trishla Farmhouse, आज ही कर लें बुक

Devuthani Ekadashi 2025 : देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु को करें जागृत करने का मंत्र और गीत

इरफान अंसारी ने रिम्स में बुंडू हाइवे दुर्घटना में घायल मरीजों के परिजनों से की मुलाकात




